8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में 19 झारखंड आंदोलनकारियों को मिला सम्मान

बीडीओ सह सीओ प्रणव अम्बष्ट ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

खलारी. खलारी बीडीओ सह सीओ प्रणव अम्बष्ट ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित एक गरिमामय सम्मान समारोह में 19 झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर आंदोलनकारी, उनके परिजन एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे. सम्मान प्राप्त करते ही आंदोलनकारियों के चेहरों पर गर्व, आत्मसम्मान और संतोष की झलक साफ दिखाई दी. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए प्रणव अम्बष्ट ने कहा कि झारखंड राज्य के निर्माण में आंदोलनकारियों का योगदान ऐतिहासिक, संघर्षपूर्ण और अविस्मरणीय रहा है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की लड़ाई में आंदोलनकारियों ने अनेक कठिनाइयों, संघर्षों और बलिदानों का सामना किया, जिसके परिणामस्वरूप आज झारखंड राज्य अस्तित्व में है. ऐसे आंदोलनकारियों को सम्मानित करना प्रशासन का दायित्व ही नहीं, बल्कि गौरव का विषय भी है. उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र मिलने से आंदोलनकारियों की पहचान को आधिकारिक सरकारी मान्यता मिली है, जिससे उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी. प्रशासन आगे भी आंदोलनकारियों के सम्मान, अधिकार और हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करता रहेगा. सम्मान समारोह के दौरान आंदोलनकारियों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों बाद मिला यह सम्मान उनके मनोबल को बढ़ाने वाला है और संघर्ष के दिनों की यादें फिर से जीवंत हो उठी हैं. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी उदय सिंह, गुलाम मोहम्मद, पुष्पा देवी, दयाल कुजूर, उपेंद्र पांडेय, कामेश्वर चौहान, शहजादी बेगम, कीर्तन सिंह, शिबू मोहाली, जूलियाना टोप्पो, हरे राम सिंह चंदेल, मुमताज खान, मनोज कुमार दीपक, मनोज कुमार उरांव, मोहम्मद साबीर, मोहम्मद आजम, रहीमा खातून, मोहम्मद बसीर एवं सी कुजूर सहित झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो तथा अन्य उपस्थित थे.

बीडीओ सह सीओ प्रणव अम्बष्ट ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel