रांची. रोजगार मेला में 187 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. शौर्य सभागार, जैप वन, डोरंडा में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 25 युवाओं को सांकेतिक तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी का मतलब राष्ट्रीय सेवा है. इसमें हमेशा पारदर्शिता रखें और ऐसे किसी बात से समझौता न करें जिससे संस्थान को नुकसान हो. उन्होंने युवाओं से अनुशासन और पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की अपील करते हुए कहा कि सेना और सुरक्षा बलों की तरह ही अनुशासन, समय की पाबंदी और जिम्मेदारी का पालन करें. यह नियुक्ति पत्र साधारण डाक या मेल से नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र और हस्ताक्षर के साथ दिया जा रहा है, जिसे संभाल कर रखें. अपने जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. आप सभी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेंगे. उन्होंने महापर्व छठ की शुभकामनाएं भी दीं. विशिष्ट अतिथि विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है. प्रधानमंत्री मोदी का सपना युवाओं को रोजगार प्रदान करना है और यह रोजगार मेला उसी दिशा में एक ठोस कदम है. नौकरी पाना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए, हमारे दिलों में राष्ट्र प्रथम की भावना भी होनी चाहिए. मौके पर डाक निदेशक आरवी चौधरी, मुख्य डाक महाध्यक्ष विधान चंद्र रॉय, वरिष्ठ डाक अधीक्षक जमशेदपुर उदयभान सिंह, वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. इन विभागों में मिली नियुक्ति : इसमें डाक विभाग के अलावा रेलवे, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, वित्तीय सेवाएं विभाग, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोल इंडिया, गेल और ओएनजीसी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

