26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना के 18 नये मरीज मिले, रांची के मेडिका में चार संक्रमित

झारखंड में गुरुवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से एक की रिपोर्ट मौत के बाद आयी है. इन नये संक्रमितों को मिलकर राज्य में अब तक कुल 476 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. गुरुवार को रांची से पांच, जमशेदपुर से छह और बोकारो से तीन मरीज संक्रमित पाये गये. वहीं, गुमला व गढ़वा से दो-दो संक्रमित मिले हैं.

रांची : झारखंड में गुरुवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से एक की रिपोर्ट मौत के बाद आयी है. इन नये संक्रमितों को मिलकर राज्य में अब तक कुल 476 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. गुरुवार को रांची से पांच, जमशेदपुर से छह और बोकारो से तीन मरीज संक्रमित पाये गये. वहीं, गुमला व गढ़वा से दो-दो संक्रमित मिले हैं.

जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में मिले पांच कोरोना संक्रमितों में चार मेडिका अस्पताल में भर्ती थे. इनमें से एक संक्रमित गिरिडीह का था, जिसकी मौत हो चुकी और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. इसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को कोरेंटिन करने और सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है. मेडिका में भर्ती गुमला का एक मरीज भी संक्रमित मिला है. वह पुलिस का जवान है. एक्सीडेंट में घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था.

रांची के नामकुम केतारीबगान से एक कैंसर पीड़ित मरीज भी मेडिका में जांच कराने के लिए आया था. वह कोरना पॉजिटिव निकला. धनबाद के गोमो से एक मरीज भी मेडिका इलाज कराने आया, उसकी भी जांच हुई, तो वह भी कोरोना संक्रमित मिला. वहीं, रिम्स में हुई जांच में रांची कांके के चांदनी चौक की रहनेवाली एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिली है. इधर, गुमला में मिले दो संक्रमित भी प्रवासी हैं, जो कोरेंटिन में रह रहे हैं. गढ़वा में मिले दो संक्रमित शहरी क्षेत्र सोनपुरवा के रहने वाले हैं. ये भी प्रवासी हैं. जमशेदपुर में मिले दोनों संक्रमित चाकुलिया प्रखंड के रहनेवाले हैं और महाराष्ट्र से लौटे हैं. वहीं चार अन्य के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है. बोकारो में मिले तीन संक्रमितों में एक यूपी के कानपुर से और दूसरा महाराष्ट्र लौटा है. तीसरे संक्रमित के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.

मौत के आंकड़ों में अंतरझारखंड में अब तक छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के आंकड़ों में चार की मौत ही बतायी जा रही है. एक प. बंगाल व्यक्ति की रिम्स में हुई मौत को झारखंड अपने राज्य में नहीं गिन रहा है. वहीं गिरिडीह में गुरुवार को जिस व्यक्ति की मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आयी, उसे भी नहीं गिना जा रहा है. 21 मरीज स्वस्थ हुएगुरुवार को झारखंड में 21 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इनमें कोडरमा के दो, गढ़वा के 18 और चतरा के एक मरीज स्वस्थ हो गये हैं. 1610 सैंपल की हुई जांचराज्य में गुुरुवार को 2106 सैंपलों की जांच हुई है. इनमें 1982 सैंपल की जांच सरकारी लैब में हुई है, जिसमें 14 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 124 सैंपल की जांच निजी लैब में हुई है, जिसमें चार पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 66325 सैंपल लिये जा चुके हैं, जिसमें 57250 सैंपल की जांच हो चुकी है. अब भी 9075 सैंपल बैकलॉग में चल रहा है.

कहां कितने एक्टिव केस

  • रांची-26

  • बोकारो-05

  • हजारीबाग-36

  • धनबाद-10

  • गिरिडीह-13

  • सिमडेगा-08

  • कोडरमा-34

  • गढ़वा-40

  • पू. सिंहभूम-37

  • प. सिंहभूम-15

  • सरायकेला-04

  • लातेहार-06

  • लोहरदगा-03

  • रामगढ़-15

  • गुमला-20

  • चतरा-01

  • पाकुड़-04

  • पलामू-02

  • खूंटी-03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें