ePaper

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण

14 Nov, 2014 6:06 pm
विज्ञापन
पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण

बालेश्वर (ओडि़शा). भारत ने शुक्रवार सुबह 10:40 बजे परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण क्षेत्र के प्रक्षेपण परिसर-3 से मोबाइल लांचर के जरिये किया गया. जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है. यह मिसाइल […]

विज्ञापन

बालेश्वर (ओडि़शा). भारत ने शुक्रवार सुबह 10:40 बजे परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण क्षेत्र के प्रक्षेपण परिसर-3 से मोबाइल लांचर के जरिये किया गया. जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है. यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1,000 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम है. इसे दो इंजनों की मदद से तरल प्रणोदक द्वारा प्रक्षेपित किया गया और इसमें कौशल प्रक्षेप पथ सहित आधुनिक जडत्वीय निर्देशन प्रणाली का भी प्रयोग किया गया है. आइटीआर निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि सामरिक बल कमान ने यह परीक्षण किया. बताया कि परीक्षण अभ्यास के तहत इस परिष्कृत मिसाइल का चुनाव अकसर ‘प्रोडक्शन स्टॉक’ से किया जाता है और संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को एसएफसी द्वारा क्रियान्वित किया जाता है तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिक इसकी निगरानी करते हैं. 350 किलोमीटर है मारक क्षमता500 से 1,000 किलो आयुध ले जाने में सक्षम त्र पृथ्वी-2 ऐसी पहली मिसाइल है, जिसे भारत के प्रतिष्ठित ‘इंटिग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ के अंतर्गत डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया हैत्र वर्ष 2003 में इसे एसएफसी में शामिल किया गया था. अब यह एक सिद्ध तकनीक बन गया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar