12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम की मदद से सिब्बल पहुंचेंगे रास!

सिब्बल की संसद में वापसी के लिए मुलायम करेंगे मदद नयी दिल्ली. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के प्रति दरियादिली दिखाते हुए यह ऑफर दिया है कि उनकी पार्टी यूपी में राज्यसभा चुनाव में कपिल सिब्बल के लिए वोट कर सकती है. सपा ने अपने सरप्लस विधायकों का वोट सिब्बल को देने […]

सिब्बल की संसद में वापसी के लिए मुलायम करेंगे मदद नयी दिल्ली. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के प्रति दरियादिली दिखाते हुए यह ऑफर दिया है कि उनकी पार्टी यूपी में राज्यसभा चुनाव में कपिल सिब्बल के लिए वोट कर सकती है. सपा ने अपने सरप्लस विधायकों का वोट सिब्बल को देने का ऑफर दिया है. अब देखना है कि क्या कांग्रेस एसपी सुप्रीमो का यह ऑफर स्वीकार करेगी और सिब्बल को यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार बनायेगी.अगर ऐसा हुआ तो पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल की संसद में वापसी हो जायेगी और कांग्रेस को यूपी से एक राज्यसभा सीट मिल जायेगी, जहां उसके पास पर्याप्त संख्या नहीं है. सिब्बल पहले भी राज्यसभा सांसद रहे हैं. रोचक बात है कि 1998 में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समर्थन ने उन्हें बिहार से ऊपरी सदन में पहुंचाया था.यूपी में सपा के पास बड़ी संख्या में सांसद हैं और वह अपने छह आधिकारिक उम्मीदवारों को जिताने के बाद भी कुछ विधायकों का समर्थन कांग्रेस को दे सकती है. सपा और कांग्रेस के विधायकों को मिला कर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत का रास्ता साफ हो सकता है. सपा और कांग्रेस के बीच ऐसा गंठजोड़ कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले सतीश शर्मा, मो. अदीब और प्रमोद तिवारी इसी रास्ते राज्यसभा पहुंच चुके हैं. सिब्बल 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी चांदनी चौक सीट से हार गये थे. सिब्बल इस सीट से 2004 और 2009 में लोकसभा में पहुंचे थे. हार के बाद सिब्बल राजनीति से दूर रहे हैं और अधिकतर समय सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रैक्टिस को दे रहे हैं. वह यूपीए सरकार में दूरसंचार और कानून मंत्री रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें