अमेरिका ने आइएस चरमपंथियों पर ताजा बमबारी की
एजेंसियां, मुर्सितपिनार (तुर्की)अमेरिका नीति सैन्य अभियान के तहत लड़ाकू विमानों ने इसलामिक स्टेट (आइएस) के चरमपंथियों के खिलाफ नये सिरे से बमबारी की है. दूसरी ओर इराकी कुर्द लड़ाके सीरिया की सीमा से लगे कोबानी शहर पर फिर से नियंत्रण स्थापित करने के लिए लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं. अमेरिकी हवाई हमले की मदद […]
एजेंसियां, मुर्सितपिनार (तुर्की)अमेरिका नीति सैन्य अभियान के तहत लड़ाकू विमानों ने इसलामिक स्टेट (आइएस) के चरमपंथियों के खिलाफ नये सिरे से बमबारी की है. दूसरी ओर इराकी कुर्द लड़ाके सीरिया की सीमा से लगे कोबानी शहर पर फिर से नियंत्रण स्थापित करने के लिए लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं. अमेरिकी हवाई हमले की मदद से कुर्द लड़ाके कोबानी के आसपास आइएस के आक्रमण के खिलाफ बीते कुछ हफ्तों से मोर्चा संभाले हुए हैं. कोबानी शहर आइएस को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों का प्रतीक बना हुआ है. उत्तरी इराक में कुर्द क्षेत्रीय सरकार ने शुक्रवार को कोबानी शहर में लड़ाई की योजना का खुलासा किया है. इसके तहत 200 इराकी कुर्द लड़ाके आने वाले हफ्ते में सीरियाई कुर्द लड़ाकों के साथ आइएस के चरमपंथियों से लड़ेंगे. कुर्द समाचार एजेंसी रुदाव ने खबर दी है कि कोबानी में रविवार सुबह सैन्य कार्रवाई शुरू हो सकती है, हालांकि इस समयसारिणी की तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई है. अमेरिकी हवाई हमले के सहयोग से कुर्द लड़ाकों ने मोसुल के पश्चिोत्तर इलाके में स्थित जुमार कस्बे पर शनिवार को फिर से नियंत्रण स्थापित कर लिया था. उत्तरी इराक के अधिकतर इलाकों पर आइएस का कब्जा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










