ePaper

बिसरा गायब, रीना की मौत बना रहस्य

20 Oct, 2014 11:02 pm
विज्ञापन
बिसरा गायब, रीना की मौत बना रहस्य

रीना की जगह भदवा गोप का बिसरा भेजे जाने पर कोर्ट गंभीर31 अगस्त 2013 को अमित की पत्नी रीना कुमारी की मौत हुई थी रीना के पति व सास अभी भी जेल में हैं.रीना का बिसरा कहां है, जांच में जुटी पुलिस बिसरा का अदला-बदली जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद रीना की बिसरा जांच […]

विज्ञापन

रीना की जगह भदवा गोप का बिसरा भेजे जाने पर कोर्ट गंभीर31 अगस्त 2013 को अमित की पत्नी रीना कुमारी की मौत हुई थी रीना के पति व सास अभी भी जेल में हैं.रीना का बिसरा कहां है, जांच में जुटी पुलिस बिसरा का अदला-बदली जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद रीना की बिसरा जांच के लिए एफएसएल रांची को भेजा गया था. परंतु जब वहां रीना का बिसरा जांच के लिए खोला गया, तो वह पालकोट के भदवा गोप का बिसरा निकला. हालांकि पैकिंग के ऊपर रीना का नाम लिखा हुआ था. भूलवश बिसरा गुमला में बदला गया था या एफएसएल में, इसकी जांच हो रही है. परंतु रीना का बिसरा नहीं मिलना सवाल खड़े कर रहा है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत की आशंका व्यक्त की जा रही है.कोटवरीय अधिकारियों का पत्र आया है, जिसमें रीना कुमारी के बिसरा रिपोर्ट की मांग की गयी है. लेकिन यहां रीना का बिसरा नहीं मिल रहा है. पुलिस के अधिकारी बार-बार आकर इसकी जांच कर रहे हैं. मैं भी असमंजस में हूं कि बिसरा कहां गया. बिसरा का बदली हो गया है. डॉ एलएनपी बाड़ा, सीएस, गुमलारीना की हत्या मामले में चार्जशीट हो गया है. परंतु रीना का बिसरा नहीं मिलने के कारण जमानत में परेशानी हो रही है. बिसरा कहां से और कैसे गायब हुआ, यह सदर अस्पताल व एफएसएल के लोग ही बता सकते हैं. इस मामले में जांच का ऑर्डर नहीं मिला है, परंतु प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है.कैलाश करमाली, डीएसपी, गुमलाप्रतिनिधि, गुमलाशहर के पालकोट रोड निवासी अमित गुप्ता की पत्नी रीना कुमारी का बिसरा गायब होने का मामला सामने आया है. इस कारण रीना की मौत कैसे हुई थी, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है. बिसरा कहां से और कैसे गायब हुआ है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. सदर अस्पताल व एफएसएल को भी बिसरा नहीं मिल रहा है, जबकि कोर्ट ने रीना की मौत का कारण जानने के लिए बिसरा रिपोर्ट की मांग की है, जिसके आधार पर जेल में बंद उसके पति अमित गुप्ता व सास मालती देवी के मामले में सुनवाई की जा सके. जानकारी के अनुसार, रीना के बिसरा के स्थान पर पालकोट थाना क्षेत्र के भदवा गोप के बिसरा को एफएसएल में जांच के लिए भेज दिया गया. इससे गुमला सदर अस्पताल प्रशासन कठघरे में खड़ा हो गया है. रीना का बिसरा गायब होने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अब तक किसी भी प्रकार की जांच का आदेश मिलने से इनकार किया है. परंतु हाइकोर्ट द्वारा मांगे गयी रिपोर्ट नहीं मिलने के बाद प्रशासन गंभीर हो गया है. डीएसपी कैलाश करमाली लगातार अस्पताल जाकर इसकी जांच कर रहे हैं.दहेज को लेकर रीना को मारने का आरोप थाबिहार स्थित सासाराम निवासी रीना कुमारी (25) की शादी वर्ष 2010 के फरवरी माह में गुमला के अमित गुप्ता से हुई थी. 13 अगस्त 2013 को रीना कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. उसका दो साल का बच्चा भी है. भाई गौतम कुमार गुप्ता ने रीना के ससुरालवालों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने व जहर देकर मारने का आरोप लगाया था. रीना के पति, सास, बहन, बहनोई व देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हालांकि बहन सुमन गुप्ता, बहनोई संजय गुप्ता व देवर सुमित गुप्ता को तो जमानत मिल गयी है, पर अमित व मालती अभी भी जेल में हैं.मेडिकल टीम ने किया था पोस्टमार्टमरीना की मौत की गंभीरता को देखते हुए सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा के निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन कर पोस्टमार्टम किया गया था. डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ आशा एक्का, डॉ सौरभ प्रसाद व डॉ जावेद अनवर ने पोस्टमार्टम किया था.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar