प्रतिनिधि, डकरा.
खलारी केडी के कनक मंदिर ज्वेलर्स और गायत्री ज्वेलर्स से सोने के गहने खरीदने वाली एक महिला सीसीएल कर्मी नूतन कुमारी ने अपनी सूझबूझ से बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि छह साल पहले अपनी बेटी और बेटे की शादी के अवसर पर दोनों दुकानों से लगभग 12-13 लाख रुपये के सोने का जेवर खरीदी थी. गहनों की गुणवत्ता पर तब शक हुआ जब दामाद को दिया गया सोने का चेन काला पड़ने लगा. दामाद ने रांची के एक बड़े दुकान में उसकी जांच करायी तो पता चला कि जो चेन 22 कैरेट गोल्ड बोलकर दुकानदार ने दिया था, वह असल में 15 कैरेट गोल्ड ही है. इसके बाद सभी जेवरों की जांच करायी तो सभी 15-16 कैरेट यानी 62% से लेकर 70-75% तक ही शुद्ध पाया गया. संदेह बढ़ने पर हाॅल मार्क की जांच करायी गयी तो वह भी गलत मिला. कंफर्म होने के लिए तीन जगहों पर जेवरों की जांच करायी गयी और सभी का रिपोर्ट एक ही आया. इसके बाद कनक और गायत्री ज्वेलर्स संचालक से बात की गयी तो पहले दोनों यह मानने को तैयार ही नहीं थे कि उनके द्वारा बेचे गये जेवर में गड़बड़ी है. अच्छी बात यह थी कि सभी खरीदारी संबंधित रसीद संभाल कर रखा हुआ था. दोनों दुकानदारों से बात की तो थोड़ा कनक ज्वेलर्स संचालक अनिल सोनी ने वर्तमान डेट के रेट के हिसाब से जेवर के पैसे वापस कर दिये, लेकिन गायत्री ज्वेलर्स संचालक अंकित सोनी/अभिषेक सोनी बिल्कुल मानने को तैयार नहीं थे. ग्राहक नूतन ने संबंधित जानकारी जब पुलिस को दी, तब अंकित सोनी भी मेकिंग चार्ज सहित पूरे पैसे वापस कर दिये.सोने के कड़े में तांबे का तार मिला :
खलारी के ही एक ज्वेलर्स दुकान से खरीदा गया सोने के कड़े में तांबे का तार मिला. मामला पांच साल पूराना है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उस समय कड़ा 78 हजार में खरीदे थे, लेकिन एक-दो जगहों पर दबाने से उसमें आवाज निकलती थी. इसके बाद जब जांच करायी गयी तो मामले का खुलासा हुआ.08 डकरा 01, केडी खलारी स्थित दुकान.
08 डकरा 03 नुतन कुमारी के जेवर का जांच रिपोर्ट
08 डकरा 04 सोने की शुद्धता का प्रतिशत रिपोर्टB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

