ePaper

पैसे का मुकाबला, पसीना से करें : बाबूलाल

16 Aug, 2014 8:00 pm
विज्ञापन
पैसे का मुकाबला, पसीना से करें : बाबूलाल

झाविमो का दक्षिण छोटानागपुर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन वरीय संवाददातारांची : झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता भय, भूख-भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है. भाजपा और झामुमो राज्य में भयमुक्त माहौल नहीं दे सकती. विधानसभा में जीत के लिए पोलिंग बूथ तक लीड करना होगा. कार्यकर्ताओं को पैसे का मुकाबला, […]

विज्ञापन

झाविमो का दक्षिण छोटानागपुर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन वरीय संवाददातारांची : झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता भय, भूख-भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है. भाजपा और झामुमो राज्य में भयमुक्त माहौल नहीं दे सकती. विधानसभा में जीत के लिए पोलिंग बूथ तक लीड करना होगा. कार्यकर्ताओं को पैसे का मुकाबला, अपने पसीने से करना होगा. वह शनिवार को मोरहाबादी स्थित आर्चरी मैदान में पार्टी के दक्षिण छोटानागपुर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अन्य दल राजनीति को व्यापार का माध्यम बना रहे हैं. लोकसभा चुनाव में जिस तरह पैसे खर्च किये गये, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. केवल भाजपा ने 22 हजार करोड़ रुपये खर्च किये. व्यापारी जब तक इन पैसों का पांच गुणा नहीं वसूल लेंगे, महंगाई कम नहीं होने वाली है. मोदी देश में तूफान ला सकते हैं, तो बाबूलाल राज्य में क्यों नहीं पार्टी के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य को रसातल में भेजनेवाली भाजपा है. पूर्ण बहुमत, मजबूत सरकार का भ्रम फैलानेवाली भाजपा का बहुमत कहीं राज्य के लिए अभिशाप नहीं बन जाये. पूर्ण बहुमत में ईमानदार सरकार केवल बाबूलाल मरांडी ही दे सकते हैं. झारखंड मुक्ति मोरचा के नेतृत्ववाली सरकार के कार्यकाल में 2251 हत्याएं हुई. 103 हत्या रांची में हुई. कुछ इसी तरह के हालात अर्जुन मुंडा के सरकार में भी थे. हमें पता है समस्या क्या है पार्टी के महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी होने के नाते हमें पता है, राज्य की समस्या क्या है. फिलहाल वक्ता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि साढे़ तीन करोड़ जनता की नजर बाबूलाल पर है. अगर ऐसा है तो लोकसभा चुनाव में यह स्थिति क्यों हुई? लोकसभा चुनाव के समय टीम वर्क नहीं दिखा. विधानसभा चुनाव से पूर्व इस स्थिति से बाहर निकलना होगा. इस मौके पर कोषाध्यक्ष केके पोद्दार, शकुंतला जायसवाल, आश्रिता कुजूर, सुनील साहु, वीरेंद्र भगत व अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने की. संचालन प्रभुदयाल बड़ाईक ने किया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar