अनगड़ा.
उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ कम्प्यूटिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने गूगल डेवलपर ग्रुप के साथ मिलकर देवफेस्ट का आयोजन किया. फेस्ट में एआइ, क्लाउड कम्प्यूटिंग और सामुदायिक विकास जैसे नवीनतम नवाचारों पर चर्चा की गयी. फेस्ट में 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया. एआइ और मशीन लर्निंग विशेषज्ञ तथा गूगल डेवलपर एक्सपर्ट सम्यक जैन ने व्यावहारिक सत्र का संचालन किया. उन्होंने एआइ के तेजी से बदलते परिदृश्य पर चर्चा की. श्री जैन ने वास्तविक उदाहरणों, जोखिमों और संभावनाओं के माध्यम से एआइ के बारे में बताया. लाइव कोडिंग, एआइ मॉडल के प्रदर्शन और रीयल-टाइम सिमुलेशन ने प्रतिभागियों को जटिल अवधारणाओं को सरलता से समझने में मदद की. मौके पर कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक, प्रो वाइस चांसलर प्रो मिलिंद, रजिस्ट्रार डॉ शिव प्रताप वर्मा, डीन एकेडमिक प्रो बीएन सिन्हा तथा एफसीआइटी की विभागाध्यक्ष डॉ नगमा अशरफ उपस्थित थे.उषा मार्टिन विवि में देवफेस्ट रांची 2025 का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

