Advertisement
रांची : 27 शिक्षकों पर पांच साल से चल रही विभागीय कार्रवाई
रांची : राज्य 27 ऐसे शिक्षक हैं, जिनके खिलाफ तीन से पांच साल से विभागीय कार्रवाई चल रही है. शिक्षक इतने दिनों से निलंबित हैं. इसमें अधिकतर शिक्षक साहिबगंज के हैं. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है. कार्मिक विभाग की गाइडलाइन के अनुसार विभागीय […]
रांची : राज्य 27 ऐसे शिक्षक हैं, जिनके खिलाफ तीन से पांच साल से विभागीय कार्रवाई चल रही है. शिक्षक इतने दिनों से निलंबित हैं. इसमें अधिकतर शिक्षक साहिबगंज के हैं. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है. कार्मिक विभाग की गाइडलाइन के अनुसार विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया 105 दिन में पूरा कर लेनी है.
इसके बाद भी इन शिक्षकों पर तीन से पांच वर्ष से विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. शिक्षा सचिव ने ऐसे मामलों में संचालन पदाधिकारी को चिन्हित करने का निर्देश दिया है.
दो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा साहिबगंज में 13 ऐसे शिक्षक हैं, जो वर्तमान में निलंबित हैं, उन पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी दे दी गयी है. पर जिला स्थापना समिति द्वारा कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. ऐसे मामलों में जल्द कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित जिला को विभाग द्वारा पत्र लिखा जायेगा. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में ऐसे मामलों में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जायेगी.
24 तक शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश
झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों के डीइओ व डीएसइ को 24 फरवरी तक अपने जिला के शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट करने को कहा है. इस संबंध में परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के डीइओ व डीएसइ को पत्र लिखा है.
पूर्व में सभी जिलों से 17 फरवरी तक शिक्षकों का अपडेट लिस्ट ई विद्यावाहिनी पर अपलोड करने को कहा गया था. परियोजना के निर्देश के बाद भी जिलों द्वारा अपडेट लिस्ट अपलोड नहीं किया गया. परियोजना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है जिन जिलों द्वारा 24 फरवरी तक शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट नहीं किया जायेगा उन जिलों के एडीपीओ, शिक्षक, एकाउंट ऑफिसर, बीपीओ के मानदेय भुगतान पर रोक रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement