23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो : चटवल मोड़ के पास नाली में घुसा बोलेरो, एक घायल

चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र में एनएच-75 के फोरलेन पर चल रहे कार्य को आधा-अधूरा व सड़क किनारे बनायी गयी नाली खुली छोड़ देने से लगातार दुर्घटना हो रही है. सोमवार को भी चटवल मोड़ के निकट एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नाली में घुस गया. जिससे उस पर सवार रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी, रांची के […]

चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र में एनएच-75 के फोरलेन पर चल रहे कार्य को आधा-अधूरा व सड़क किनारे बनायी गयी नाली खुली छोड़ देने से लगातार दुर्घटना हो रही है. सोमवार को भी चटवल मोड़ के निकट एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नाली में घुस गया. जिससे उस पर सवार रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी, रांची के स्वामी सुनील जी महाराज घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि रामकृष्ण मिशन आश्रम से सुनील जी महाराज, एक चिकित्सक व अन्य लोग नेत्र जांच शिविर के आयोजन को लेकर बोलेरो से चंदवा जा रहे थे. हादसे में बोलेरो के चालक सोमनाथ मुंडा को भी चोट आयी है.
तीन दिन में तीसरी घटना: एनएच-75 के आधे-अधूरे निर्माण को लेकर पिछले तीन दिन में यह तीसरी सड़क दुर्घटना है. 15 फरवरी को पंडरी के निकट बीच सड़क में गड्ढे के कारण एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी थी. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये थे. वहीं शनिवार की रात पाटुक पुल के पास सड़क में बने गड्ढे के कारण असंतुलित होकर एक कार खेत में पलट गयी थी. इस घटना में भी रांची के तीन लोग घायल हुए थे. लगातार हो रही दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने अधूरी सड़क व पुल का शीघ्र निर्माण कराने व सड़क किनारे खुली छोड़ दी गयी नाली को स्लैब से ढंकने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें