Advertisement
रांची : 100 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी शुरू, 2938 करोड़ का पड़ेगा बोझ
रांची : झारखंड सरकार उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देने जा रही है. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार है. कैबिनेट की बैठक में इसे लाने की तैयारी चल रही है. इधर जेबीविएनएल ने राज्य सरकार से 100 यूनिट फ्री बिजली देने के एवज में 2938 करोड़ रुपये सालाना सब्सिडी मांगी है. पूर्व की सरकार द्वारा […]
रांची : झारखंड सरकार उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देने जा रही है. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार है. कैबिनेट की बैठक में इसे लाने की तैयारी चल रही है. इधर जेबीविएनएल ने राज्य सरकार से 100 यूनिट फ्री बिजली देने के एवज में 2938 करोड़ रुपये सालाना सब्सिडी मांगी है.
पूर्व की सरकार द्वारा निर्धारित टैरिफ बेस्ड सब्सिडी सिस्टम का लाभ वर्तमान में बिजली उपभोक्ता ले रहे हैं. यह सिस्टम सरकार की 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा होते ही समाप्त हो जायेगा. वर्तमान में उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 3.25 रुपये से 4.25 रुपये सब्सिडी मिल रही है. इसके एवज में राज्य सरकार निगम को हर माह 30 करोड़ देती है.
कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव किया जायेगा पेश
300 यूनिट तक खपत करने पर ही
फ्री बिजली का मिलेगा लाभ
बिजली वितरण निगम द्वारा तैयार प्रस्ताव में 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी मासिक खपत 300 यूनिट तक है.
इससे अधिक होने पर लाभ नहीं मिलेगा. बताया गया कि जो 100 यूनिट या इससे कम बिजली खपत करते हैं उनका बिल शून्य हो जायेगा. वहीं, 200 यूनिट खपत करनेवालों को केवल सौ यूनिट का ही बिल देना होगा. इसी तरह 300 यूनिट खपत करने वालों को 200 यूनिट का बिल देने होगा. पर इससे अधिक खपत करनेवालों को पूरी यूनिट का बिल देना होगा.
वह भी झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दर पर. बताया गया कि राज्य में इस समय करीब 38 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. सरकार चाहती है कि लोग बिजली की खपत कम से कम करें. इसके लिए 300 यूनिट तक की बाध्यता रखी जा रही है, ताकि उपभोक्ता बिजली बचत पर भी ध्यान दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement