रांची : रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार को गोमिया निवासी रोहित कुमार (17 वर्ष) की मौत हो गयी थी. उसके परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. इस दौरान परिजनों के साथ नर्स व गार्ड ने मारपीट की थी. इस मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच कमेटी का गठन किया है. दो सदस्यीय इस कमेटी में निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ जेपी सांगा व अपर सचिव चंद्रेश उरांव को रखा गया है. कमेटी के सदस्य 14 फरवरी को रिम्स जाकर घटना के संबंध में जानकारी लेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो मृतक के परिजनों से पूछताछ करने के लिए उसके घर भी जायेंगे.
क्या है मामला : मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि गंभीर रूप से घायल रोहित को रिम्स के न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन एक बार भी डॉक्टर उसे देखने के लिए वार्ड नहीं पहुंचे. इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गयी. जब इसकी शिकायत नर्सों से की गयी, तो नर्सों ने मरने के बाद उसे ऑक्सीजन व पानी चढ़ा दिया. इसका जब हमने विरोध किया, तो रिम्स के नर्स, गार्ड व जूनियर डॉक्टरों ने हमारे साथ मारपीट की.