22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में उच्च शिक्षा बदहाल, विश्वविद्यालयों में आधे पद रिक्त

सुनील चौधरी रांची : राज्यभर के विश्वविद्यालयों में आधे से अधिक पद रिक्त हैं. यही हाल तकनीकी संस्थानों का भी है. राज्य के 17 पॉलिटेक्निक संस्थान बिना प्राचार्य के ही चल रहे हैं. बीआइटी सिंदरी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में 171 पद रिक्त हैं. इधर, मुख्यमंत्री की हुई समीक्षा बैठक में रिक्त पदों को लेकर चिंता […]

सुनील चौधरी
रांची : राज्यभर के विश्वविद्यालयों में आधे से अधिक पद रिक्त हैं. यही हाल तकनीकी संस्थानों का भी है. राज्य के 17 पॉलिटेक्निक संस्थान बिना प्राचार्य के ही चल रहे हैं.
बीआइटी सिंदरी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में 171 पद रिक्त हैं. इधर, मुख्यमंत्री की हुई समीक्षा बैठक में रिक्त पदों को लेकर चिंता जतायी गयी. सीएम ने पदों को भरने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. वहीं विभाग की ओर से राज्य के आठ विश्वविद्यालयों में 4562 अतिरिक्त पद सृजित कर बहाली निकालने की योजना पर काम हो रहा है.
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इसके लिए आगे बढ़ने के संकेत दे दिये हैं. समीक्षा बैठक में कहा गया था कि उच्च शिक्षा में स्टाफ पर वर्क लोड ज्यादा है.
आधे से कम मैनपावर हैं. छात्रों की संख्या के अनुपात में अधिक मैनपावर की जरूरत है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि उच्च शिक्षा को बेहतर करना है. इसके लिए मैन पावर की जरूरत है, तो इसका प्रस्ताव बनाकर दें. ज्ञात हो कि राज्य में कुल आठ विश्वविद्यालय हैं, जिनमें 3693 पद स्वीकृत हैं. इनमें नियमित स्टाफ केवल 1469 ही कार्यरत हैं. 935 स्टाफ अनुबंध के आधार पर कार्यरत हैं. 2224 पद अभी भी रिक्त हैं. इसके अलावा 4562 अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत है.
3693 पद हैं कुल
मैनपावर की स्थिति
विश्वविद्यालय स्वीकृत रिक्त अतिरिक्त पद
पद पद की जरूरत
रांची विवि 1030 550 1065
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि 164 100 203
विनोबा भावे विवि 355 161 826
कोल्हान विवि 647 424 1099
विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि 566 390 511
नीलांबर पीतांबर विवि 381 285 379
सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, दुमका 537 302 479
झारखंड रक्षा शक्ति विवि 13 12 00
2224 पद हैं िरक्त
4562 अतिरिक्त पद सृजित किये जायेंगे
तकनीकी संस्थान की स्थिति
बीआइटी सिंदरी
पद स्वीकृत पद रिक्त
निदेशक 01 00
प्राध्यापक 36 23
सह प्राध्यापक 72 64
सहायक प्राध्यापक 148 84
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थिति
पद स्वीकृत पद रिक्त
प्राचार्य 17 17
विभागाध्यक्ष 39 38
व्याख्याता 376 299
935 स्टाफ अनुबंध पर हैं कार्यरत
तकनीकी संस्थानों में भी शिक्षकों की भारी कमी
राज्य में स्थित तकनीकी संस्थानों में भी शिक्षकों की भारी कमी है. यहां भी आधे से अधिक पद खाली हैं. बीआइटी सिंदरी में 257 शिक्षकों के पद हैं, जिसमें 171 पद रिक्त हैं. इसी तरह पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी शिक्षकों की भारी कमी है. 17 पॉलिटेक्निक संस्थानों में 432 शिक्षकों की जरूरत है, पर केवल 78 शिक्षक ही काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें