17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों पद रिक्त, प्राथमिकता के आधार पर भरें : मुख्यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विभागों की समीक्षा के दौरान पाया कि हजारों पद रिक्त हैं. उन्होंने सभी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे दिन अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ विभागवार समीक्षा की गयी. चौंकाने वाली बात ये रही कि हर विभागों […]

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विभागों की समीक्षा के दौरान पाया कि हजारों पद रिक्त हैं. उन्होंने सभी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे दिन अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ विभागवार समीक्षा की गयी. चौंकाने वाली बात ये रही कि हर विभागों में हजारों की संख्या में रिक्तियां हैं. पर पिछली सरकार ने इन्हें भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. मैंने सभी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश दे दिये हैं.

राज्य में है 1.87 लाख पद रिक्त
मुख्यमंत्री के निर्देश को माने तो राज्य में 1.87 लाख पदों पर बहाली निकलने की संभावना है. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार सरकार के विभिन्न विभागों में फिलहाल 2,81,077 नियमित पद रिक्त हैं.नियुक्ति के बाद प्रोन्नति में किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए कुल रिक्तियों का एक तिहाई हिस्सा खाली रखने की परंपरा है.राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार विभिन्न विभागों में कुल 4,73,112 नियमित पद स्वीकृत है. हालांकि इसके मुकाबले सिर्फ 1,92,035 कर्मचारी ही कार्यरत हैं. यानी सरकार के विभिन्न विभागों में फिलहाल कुल 2,81,077 पद खाली है.
नियुक्ति के बाद प्रोन्नति में होनेवाली परेशानियों से बचने के लिए एक तिहाई पदों को खाली रखने की परंपरा के आलोक में सरकार द्वारा 1.87 लाख पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद जतायी जा रही है. इन पदों पर नियुक्ति की वजह से सरकार पर करीब 12940.12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ने का अनुमान किया जा रहा है.
सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियों का ब्योरा
विभाग स्वीकृत कार्यरत रिक्त
कृषि 5565 1652 3913
पशुपालन 3671 2056 1615
सहकारिता 4737 790 3947
मत्स्य 840 178 662
डेयरी 293 117 176
भवन निर्माण 1747 792 955
मंत्रिमंडल सचिवालय 470 271 199
राज्यपाल सचिवालय 142 132 10
निर्वाचन 130 103 27
मंत्रिमंडल निगरानी 751 355 396
नागर विमानन 16 12 04
ऊर्जा 253 156 97
उत्पाद 1340 486 854
आइपीआरडी 549 372 177
जेपीएससी 59 45 05
योजना विकास 1053 337 716
पेयजल 5425 2460 2965
राजभाषा 219 181 38
आपदा प्रबंधन 134 13 121
राजस्व भू सुधार 11180 6979 4201
विभाग स्वीकृत कार्यरत रिक्त
पथ निर्माण 3793 2308 1485
ग्रामीण विकास 6482 3187 3295
विज्ञान प्रावैधिकी 2517 574 1943
स्कूली शिक्षा, साक्षरता 233 58 175
माध्यमिक शिक्षा 50978 9304 41674
सूचना तकनीक 36 14 22
पर्यटन 73 34 39
परिवहन 365 146 219
नगर विकास 86 47 39
जल संसाधन 10894 5972 4922
लघु सिंचाई 2176 1497 679
कल्याण 4431 2030 2401
कला संस्कृति 713 180 533
वित्त विभाग 1117 492 625
राष्ट्रीय बचत 198 26 172
वाणिज्यकर 924 464 460
आरइओ 4341 1983 2358
पंचायती राज 9719 3039 6680
आवास 08 07 01
समाज कल्याण 3115 1557 1558
सीएम ने क्या-क्या कहा
खेल शिक्षकों की बहाली में खिलाड़ियों को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में खेल शिक्षकों की बहाली में खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी. राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर के बेहतरीन खिलाड़ियों को रोजगार के लिए ड्राइव चलाया जायेगा.
चार साल में कुपोषण मिटाने का अभियान
मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि अगले चार साल में राज्य से कुपोषण को मिटाने का अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि एनीमिया और अन्य मानकों पर भी सरकार सुधार का कारगर प्रयास करेगी.
उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को महत्व दें
उच्च और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में रिक्तियों और प्रोन्नति को जल्द पूरा करने का निदेश देते हुए बालिकाओं को उच्च और तकनीकी शिक्षा में छात्रवृत्ति सहित प्रोत्साहन देने का निर्देश सीएम ने दिया.
वही योजना करें, जिससे किसानों की स्थिति सुधरे
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हालात सुधरें और खेती से पैदावार बढ़े उसके लिए कार्य किया जाये. जो किसान हित में हो उसी पर काम हो. मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए ग्रामीण हाट को मजबूत किया जाये.
लोगों को पीने का पानी मिले, इसे केंद्र में रखें
सीएम ने कहा कि लोगों को पीने का पानी मिले इसे केंद्र में रख कर काम करें. शौचालय निर्माण में सभी जिले में हुए कार्यों की शिकायत पर भौतिक सत्यापन करें. सिंचाई की केवल उपयोगी योजनाओं पर कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें