25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

परीक्षा की तैयारी : मैट्रिक-इंटर में 1.35 लाख परीक्षार्थी कम

मैट्रिक के लिए 940 और इंटर के लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाये गये रांची : वर्ष 2020 की मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा में 6,21,384 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 1410 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक के 3,87,021 परीक्षार्थी के लिए 940 और इंटर के 2,34,363 परीक्षार्थी के लिए […]

मैट्रिक के लिए 940 और इंटर के लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाये गये
रांची : वर्ष 2020 की मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा में 6,21,384 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 1410 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
मैट्रिक के 3,87,021 परीक्षार्थी के लिए 940 और इंटर के 2,34,363 परीक्षार्थी के लिए 470 केंद्र बनाये गये हैं. दोनों परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है. इंटर में वर्ष 2019 में कुल 3,15,835 व मैट्रिक में 4,41,605 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. मैट्रिक में गत वर्ष की तुलना में लगभग 54,253 हजार व इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या में 81,472 की कमी आयी है. मैट्रिक व इंटर मिला कर इस वर्ष लगभग 1.35 लाख परीक्षार्थी कम हो गये.
इंटर कॉमर्स में राज्य के 24 में से 16 जिला में परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार से कम है. जामताड़ा से 76 व गोड्डा से मात्र 88 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं, इंटर साइंस में छह जिला में परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार से कम है. सिमडेगा में मात्र 305 परीक्षार्थी हैं. इंटर आर्ट्स में 129263, कॉमर्स में 28515 और साइंस में 76585 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. गत वर्ष तुलना में इंटर साइंस में परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग 80 हजार की कमी आयी है.
मैट्रिक में रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी
रांची से सबसे अधिक 34,080 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. यहां कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पलामू में 31435, गिरिडीह में 30708 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. मैट्रिक में राज्य में सबसे कम 5690 परीक्षार्थी पाकुड़ जिला में हैं. राज्य के छह जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या दस हजार से कम है. सिमडेगा में 7101, लातेहार में 9795, खूंटी में 6253, जामताड़ा में 6723 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इंटर में भी रांची में ही सबसे अधिक परीक्षार्थी
इंटर में राज्य में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची व सबसे कम सिमडेगा जिला में हैं. रांची में इंटर के तीनों संकाय को मिला कर कुल 32960 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कला में 17048, वाणिज्य में 7213 व साइंस संकाय में 8699 परीक्षार्थी हैं. इंटर के लिए रांची में 50 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पाकुड़ में तीनों संकाय मिला कर 2651 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इंटर कॉमर्स में 16 जिलाें में परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार से कम है. साइंस संकाय में गुमला, खूंटी, लातेहार, पाकुड़, लोहरदगा में परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार से कम है.
कॉमर्स में 16 जिलों में एक
हजार से कम परीक्षार्थी
जिला परीक्षार्थी
चतरा 214
देवघर 667
दुमका 299
गढ़वा 311
गोड्डा 88
गुमला 532
जामताड़ा 76
खूंटी 459
कोडरमा 598
लातेहार 205
लोहरदगा 308
पाकुड़ 101
पलामू 810
साहेबगंज 103
सरायकेला 574
खरसावां
सिमडेगा 391
मैट्रिक व इंटर में जिलावार परीक्षार्थियों की संख्या
जिला मैट्रिक इंटर
बाेकारो 23970 13542
चतरा 14440 6677
देवघर 14636 8031
धनबाद 27581 18994
दुमका 12137 6897
पूर्वी सिंहभूम 22313 16506
गढ़वा 18672 7369
गिरिडीह 30708 15882
गोड्डा 13212 7018
गुमला 13140 6109
हजारीबाग 25362 19199
जामताड़ा 6723 3067
खूंटी 6253 3366
कोडरमा 11120 6397
लातेहार 9795 3138
लोहरदगा 6643 3264
पाकुड़ 5690 2651
पलामू 31435 23313
रामगढ़ 13391 7961
रांची 34080 32960
साहेबगंज 10650 5516
सरायकेला- 13103 5567
खरसावां
सिमडेगा 7301 3208
प.सिंहभूम 14866 7731

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें