Advertisement
रांची : विद्यालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करें
प्राथमिक स्कूल राजाउलातू पहुंचे शिक्षा मंत्री, बोले रांची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय राजाउलातू, नामकुम के भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण किया. जिला शिक्षा अधीक्षक को भवन निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा. उल्लेखनीय है कि पारा […]
प्राथमिक स्कूल राजाउलातू पहुंचे शिक्षा मंत्री, बोले
रांची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय राजाउलातू, नामकुम के भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण किया. जिला शिक्षा अधीक्षक को भवन निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा. उल्लेखनीय है कि पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार के लिए लिए गठित उच्च स्तरीयकमेटी की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पत्रकारों से बात कर रहे थे.
इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय राजाउलातू, नामकुम के बारे में पूछा. पत्रकार ने कहा कि विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण तोड़ दिया गया है, पर पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. इस कारण विद्यार्थियों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ती है.
इसके बाद शिक्षा मंत्री ने रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक से मामले की जानकारी लेने व डीएसइ को बुलाने का निर्देश दिया. 15 मिनट के अंदर जिला शिक्षा अधीक्षक शिक्षा विभाग पहुंचे. इसके बाद शिक्षा मंत्री पत्रकारों के संग विद्यालय पहुंच गये. शिक्षा मंत्री ने पूरे मामले की जानकारी ली. इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि विद्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा गया है. स्कूल का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement