चान्हो : बीजूपाड़ा स्थित किड्स फन प्ले स्कूल जाने के क्रम में क्लास वन की सात वर्षीया छात्रा अलकारिया परवीन टेंपो से गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह बढ़ैया मोड़ के पास घटी. वह बुढ़मू के इंचापीड़ी निवासी परवेज खान की पुत्री थी. अलकारिया चोरेया गांव स्थित नाना रमजान खान के यहां रह कर पढ़ाई करती थी.
बच्ची की मौत से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने चान्हो थाना के समक्ष शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया. वे टेंपो चालक व स्कूल निदेशक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन पर कुछ देर बाद परिजन मान गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए देने को तैयार हुए. बच्ची की मां रोजी परवीन का रो-रोकर बुरा हाल था. अलकारिया तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से सभी स्कूलों में टेंपो से बच्चों को स्कूल ले जाने की व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग की है.
परिजनों का अारोप : परिजनों ने कहा कि टेंपो में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता है. टेंपो में रॉड नहीं लगाया गया था. इस कारण टेंपो के किनारे बैठी अलकारिया बढ़ैया मोड़ के पास गिर गयी. आनन-फानन में उसे मांडर स्थित मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, टेंपो पर करीब 12 बच्चे सवार थे. परिजनों ने बताया कि वे स्कूल को प्रतिमाह वैन के नाम पर 350 रुपये का भुगतान करते हैं. इसके बाद भी स्कूल के निदेशक बच्चों को टेंपो से स्कूल मंगवाते और भेजते हैं.