10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लोग उत्सवजीवी प्रकृति से गहरा लगाव : सीएस

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. मौके पर राज्य के आला अफसर भी मौजूद थे. मेजर जनरल यू सुरेश कुमार के नेतृत्व में 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां आया पहुंचा. टूर कोऑर्डिनेटर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अखिल कुमार, […]

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. मौके पर राज्य के आला अफसर भी मौजूद थे. मेजर जनरल यू सुरेश कुमार के नेतृत्व में 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां आया पहुंचा.

टूर कोऑर्डिनेटर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अखिल कुमार, कॉलेज के फैकल्टी व कोर्स मेंबर प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. ब्रिगेडियर से लेकर अन्य वरीय स्तर के सैन्य अधिकारी कोर्स मेंबर के रूप में थे. बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की आर्थिक, सामाजिक और प्राकृतिक संरचना सहित विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. मुख्य सचिव ने उन्हें बताया कि यहां के लोग उत्सव जीवी हैं. प्रकृति से इनका गहरा लगाव है. नृत्य, संगीत व खेल झारखंडवासियों के रक्त में है. हिंदी उनकी प्रमुख भाषा है.

यहां कई जनजातीय भाषा बोली जाती है. उन्होंने बताया कि राज्य में आदिवासी व गैर आदिवासी की सारी परंपरा व सांस्कृतिक गतिविधियां भी समान है. नेतरहाट का प्राकृतिक सौंदर्य व पारसनाथ का धार्मिक महत्व पूरे देश का ध्यान आकृष्ट करता है. झारखंड की नब्ज पहचाननी है, तो यहां के लोगों के साथ ही प्रकृति व संस्कृति को देखें. मुख्य सचिव ने उन्हें बताया कि यहां संपन्नता के साथ समस्याएं भी बढ़ी है. देश का 40 फीसदी प्राकृतिक संसाधन झारखंड में हैं. यूरेनियम केवल इस राज्य में होता है.

कोयला व लौह अयस्क के उत्पादन में यह देश का अग्रणी राज्य है. यह बताया गया कि टाटा व बोकारो जैसे इस्पात उद्योग यहां हैं. यह भी बताया कि यहां खनन से जुड़ी कई समस्याएं भी हैं. पानी दूषित हुआ है. स्वास्थ्य समस्या बढ़ी है. पर्यावरण को क्षति पहुंची है.

नक्सलवाद में कमी आयी, लेकिन चुनौती अब भी : मुख्य सचिव ने उन्हें बताया है कि राज्य में पिछले एक दशक के भीतर नक्सलवाद में कमी आयी है, हालांकि अभी भी यह चुनौती बनी हुई है. इस समस्या को जड़ से मिटाने के लिए विकास को हथियार बना कर काम किया जा रहा है.

नक्सल क्षेत्रों में विकास पर ज्यादा फोकस हुआ है. मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह सुखदेव सिंह ने झारखंड के विकास व उसकी चुनौतियों पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि झारखंड अपनी क्षमता के साथ सही दिशा पर कार्य में आगे बढ़ रहा है. जल्द ही यह देश के सबसे विकसित राज्यों में एक होगा. पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने राज्य की विधि व्यवस्था और उग्रवाद की स्थितियों पर अपनी बातें रखी. प्रतिनिधिमंडल के सवालों का जवाब भी दिया.

अध्ययन यात्रा से प्राप्त जानकारियां कोर्स में शामिल होंगी : नेशनल डिफेंस कॉलेज का संचालन रक्षा मंत्रालय से हो रहा है. इसके प्रतिनिधिमंडल झारखंड की सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत होने पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल इस अध्ययन यात्रा के दौरान प्राप्त किये गये महत्वपूर्ण जानकारियों को कॉलेज के कोर्स में शामिल करने की दिशा में बढ़ेगा.

मौके पर विभिन्न विभागों के सचिवों ने अपने-अपने कार्यों से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया. ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते, स्कूली शिक्षा के प्रधान सचिव एपी सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, स्वासथ्य के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, नगर विकास के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, कृषि सचिव पूजा सिंघल सहित अन्य ने अपने विभागों से कराये जा रहे कार्यों के बारे में उन्हें बताया. इस पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें