Advertisement
रांची : मारपीट करनेवाले कर्मचारी को सिविल सर्जन ने हटाया
डॉग बाइट सेंटर के इंचार्ज के साथ मारपीट के खिलाफ प्रदर्शन रांची : सदर अस्पताल के डॉग बाइट सेंटर के इंचार्ज अनिल कुमार सिंह के साथ सोमवार को मारपीट करने वाला व्यक्ति कृष्णकांत महतो सदर अस्पताल का कर्मचारी ही निकला. वह सदर अस्पताल में हजारीबाग से प्रतिनियुक्त होकर आया था. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद […]
डॉग बाइट सेंटर के इंचार्ज के साथ मारपीट के खिलाफ प्रदर्शन
रांची : सदर अस्पताल के डॉग बाइट सेंटर के इंचार्ज अनिल कुमार सिंह के साथ सोमवार को मारपीट करने वाला व्यक्ति कृष्णकांत महतो सदर अस्पताल का कर्मचारी ही निकला. वह सदर अस्पताल में हजारीबाग से प्रतिनियुक्त होकर आया था. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने मंगलवार को उसे हटा दिया. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसकी प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उसे वापस हजारीबाग भेज दिया गया है. गौरतलब है कि सोमवार को डॉग बाइट सेंटर पर अपने परिचित को एंटी रैबीज की सूई दिलाने के दौरान कृष्णकांत ने सेंटर के इंचार्ज के साथ मारपीट की थी.
इधर, मंगलवार को सदर अस्पताल के कर्मियों ने सेंटर इंचार्ज के साथ मारपीट के विरोध में प्रदर्शन किया. ओपीडी, डॉग बाइट सेंटर व अन्य सेंटर का काम छोड़ कर कर्मचारी सदर अस्पताल की पुराने बिल्डिंग के सामने एकत्र हो गये थे.
उनका कहना था कि जब तक सिविल सर्जन से बातचीत नहीं हो जाती, तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. विरोध प्रदर्शन के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. महिला ओपीडी व टीकाकरण का काम भी कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. सिविल सर्जन ने कर्मचारियों से कहा कि उनका विरोध जायज है, लेकिन मरीजों की सेवा भी सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद कर्मचारी काम पर लौट गये.
मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. उनको समझा-बुझा कर काम पर भेजा गया. जिस कर्मचारी ने डॉग बाइट इंचार्ज के साथ मारपीट की थी, उसकी प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है. उक्त कर्मचारी को वापस हजारीबाग भेज दिया गया है.
डॉ वीबी प्रसाद, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement