Advertisement
आज सुबह आठ से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी बिजली
हटिया ग्रिड. एक नंबर यूनिट में बदले जायेंगे उपकरण आठ घंटे तक लोगों को करना पड़ेगा बिजली संकट का सामना रांची : हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में विद्युत उपकरणों को बदले जाने के लिए आज मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण चार तारीख यानी मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम चार […]
हटिया ग्रिड. एक नंबर यूनिट में बदले जायेंगे उपकरण
आठ घंटे तक लोगों को करना पड़ेगा बिजली संकट का सामना
रांची : हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में विद्युत उपकरणों को बदले जाने के लिए आज मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण चार तारीख यानी मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बिजली की किल्लत होगी. मंगलवार को राजधानी को सिर्फ 40 मेगावाट कम बिजली उपलब्ध होगी. अपग्रेडेशन कार्य के चलते 33 केवी कांके, धुर्वा, आरएंडडी, सेल और अरगोड़ा फीडर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी.
इस कारण कांके, धुर्वा, मेकन, हटिया, तुपुदाना, डिबडीह, सेटेलाइट कॉलोनी, सेवा सदन से लेकर अरगोड़ा तक का इलाका बुरी तरह से प्रभावित रहेगा.
संचरण अंचल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि केंद्र सरकार के पावर सिस्टम डेवलपमेंट फंड (पीएसडीएफ) के तहत ग्रिडों के अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है. इस दौरान हटिया वन ग्रिड में ट्रांसफॉर्मर नंबर वन को निर्धारित अवधि तक बंद रखा जायेगा. इसके पूर्व भी इसी तरह का पावर ब्लॉक लेकर उपकरणों को बदला गया है.
कांके व नामकुम ग्रिड से कुछ देर के लिए होगी आपूर्ति
रांची : हटिया ग्रिड में अपग्रेडेशन कार्य के दौरान बिजली बंद रहने से राजधानी की आपूर्ति पर इसका व्यापक असर पड़ेगा. हालांकि शहर के ज्यादातर सब स्टेशन के आपस में एक-दूसरे ग्रिड से कनेक्ट रहने के चलते कांके और नामकुम ग्रिड से बिजली कुछ देर के लिए उपलब्ध होगी. वहीं हरमू-अरगोड़ा लाइन के आपस में कनेक्ट नहीं रहने के चलते यहां उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. बिजली वितरण निगम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ अंतराल पर बिजली उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है. ग्रिड से संबंधित इलाकों में लोड शेडिंग के जरिये बाधित आपूर्ति की जायेगी.
आज ही निबटाये जायेंगे अन्य जरूरी काम : ग्रिड से आपूर्ति बंद रहने के दौरान जरूरी मेंटेनेंस कार्य को पूरा करने के लिए विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार ने बिजली अधिकारियों के साथ डोरंडा स्थित अपने कार्यालय में सोमवार को बैठक की. उन्होंने सभी कार्यपालक, सहायक और कनीय विद्युत अभियताओं को निर्देश दिया कि पावर कट के दौरान ही सभी अनिवार्य कार्य को पूरा कर लिया जाये, जिससे आगे शटडाउन लेने की गुंजाइश नहीं के बराबर रहे.
अंडरग्राउंड केबल कनेक्ट करने सहित पेड़ों की छंटाई की जायेगी
मंगलवार को ही बिजली बंद रहने के दौरान अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य करने वाली एजेंसी केइआइ द्वारा पोल खड़ा करने और इसमें टॉपर यूजी केबल को कनेक्ट करने का काम भी पूरा किया जायेगा. इसके अलावा इसी दिन अशोक नगर, कडरू, अलकापुरी, बड़ा तालाब, पिस्का मोड़, आइटीआइ, कमड़े आदि क्षेत्रों में भी पेड़ों की छंटाई की जायेगी, ताकि गर्मी में आंधी-तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके.
इन इलाकों में भी गुल रहेगी बिजली
सर्किट हाउस फीडर: समय : सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक. प्रभावित इलाके : रेडियम रोड, कचहरी, डिप्टी पाड़ा सहित अन्य संबंधित इलाके.
रेड क्रॉस फीडर : समय : दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक. प्रभावित इलाके : दीनदयाल नगर, डीसी ऑफिस, सरकारी कार्यालय, रेडियम रोड, मोरहाबादी सहित आसपास के इलाके.
मेन रोड फीडर : समय : सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक. प्रभावित इलाके : क्लब रोड, सुजाता चौक, पीपी कंपाउंड व मेन रोड तक का इलाका.
सुजाता चौक फीडर : समय : सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक. प्रभावित इलाके : क्लब रोड, सुजाता चौक, पीपी कंपाउंड व मेन रोड का इलाका.
चडरी फीडर : समय :सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक. प्रभावित इलाके : लाइन टैंक तालाब व जेल मोड़ तक का इलाका
धुर्वा, तुपुदाना, हटिया फीडर : समय :सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक. प्रभावित इलाके : उक्त फीडर से संबंधित सभी इलाके.
हजाम बेड़ो, ब्राम्बे, रातू, कांके, रिनपास फीडर : समय : सुबह 8:00 से दोपहर 12 बजे तक. प्रभावित इलाके : उक्त फीडर से संबंधित सभी इलाके.
अरगोड़ा-हरमू सब स्टेशन : समय : सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक. प्रभावित इलाके : संबंधित इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रूप से की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement