23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : समाज के उत्थान के लिए एक सीट पर हमारा दावा

रांची : क्षत्रिय संगठन प्रतिनिधि महासभा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मौजूदा सरकार में भागीदारी को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया. महासभा ने मंत्रिमंडल में एक पद पर किसी क्षत्रिय नेता को जगह देने की मांग की. प्रवक्ता ललन सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महासभा के आह्वान पर बड़ी तादाद में समाज […]

रांची : क्षत्रिय संगठन प्रतिनिधि महासभा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मौजूदा सरकार में भागीदारी को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया. महासभा ने मंत्रिमंडल में एक पद पर किसी क्षत्रिय नेता को जगह देने की मांग की.
प्रवक्ता ललन सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महासभा के आह्वान पर बड़ी तादाद में समाज के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया था, जिसका नतीजा है कि क्षत्रिय समाज से सात विधायक विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि इनमें कांग्रेस के दो, एनसीपी से एक और माले से एक और एक निर्दलीय विधायक इसी समाज से ताल्लुक रखते हैं. जबकि दो अन्य विधायक भाजपा से जीतने में कामयाब रहे हैं.
क्षत्रिय संगठनों में निराशा
महासभा की ओर से कहा गया कि हेमंत सोरेन से आग्रह है कि पूर्व की सरकार द्वारा की गयी भूल और उसके परिणाम से सीख लेते हुए क्षत्रिय समाज के मान सम्मान का ध्यान रखना चाहिए. कहा कि आरजेडी के एकमात्र विधायक को मंत्री पद दिया गया है, जबकि एनसीपी जो एक राष्ट्रीय दल और राष्ट्रीय स्तर पर यूपीए का घटक दल होने के नाते भी उनके विधायक को मंत्री पद नहीं देना इस समाज के बीच निराशा पैदा करता है.
प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह, विनय कुमार सिंह, दिलीप सिंह, राम सिंह सहदेव, आशु साहदेव, काली प्रसाद, सुनील सिंह, पिंटू सिंह, दीपक सिंह, अनिल सिंह व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें