Advertisement
रांची : ऊर्जा विभाग के घोटाले की जांच विशेष कमेटी करे : सरयू राय
रांची : निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार के खिलाफ टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के एक अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा लगाये गये आरोप की जांच की मांग की है़ श्री राय ने सरकार से ऊर्जा विभाग के अन्य घोटालों की जांच के लिए विशेष कमेटी बनाने का आग्रह किया है़ […]
रांची : निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार के खिलाफ टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के एक अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा लगाये गये आरोप की जांच की मांग की है़ श्री राय ने सरकार से ऊर्जा विभाग के अन्य घोटालों की जांच के लिए विशेष कमेटी बनाने का आग्रह किया है़
उन्होंने कहा है कि 7 जून, 2019 को अविनाश कुमार ने मुख्य सचिव को एक औपचारिक शिकायत इमेल से भेज कर विद्युत विकास निगम का एक काम करने के एवज में 42 करोड़ रुपये का भुगतान करने की संचिका निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार के पास लंबित होने की बात की थी़ टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी ने आराेप लगाया था कि राहुल पुरवार भुगतान के एवज में 2.5 प्रतिशत कमीशन चाहते है़ं उनका कहना है कि इस कमीशन में मुख्यमंत्री तक की हिस्सेदारी है़
विधायक ने कहा कि मुख्य सचिव ने इस शिकायत की जांच के लिए तत्कालीन ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल को भेज दिया था़ उन्होंने जांच की और शिकायत को सही पाया
संबंधित संचिका की गतिविधियों के आधार पर भी शिकायत को सही पाया गया. मुख्य सचिव ने जांच प्रतिवेदन आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को भेज दिया था. करीब छह महीने तक संचिका मुख्यमंत्री के पास पड़ी रही, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई़ इस बीच वंदना डाडेल की जगह एल ख्यांगते सचिव बन गये
विधानसभा चुनाव पूरा हो जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने संचिका को इस आदेश के साथ विभाग में भेज दिया कि जांच प्रतिवेदन पर वर्तमान ऊर्जा सचिव का मंतव्य प्रात किया जाये़ श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस आदेश से स्पष्ट है कि उन्होंने आरोप साबित हो जाने पर भी राहुल पुरवार पर कार्रवाई नहीं की.
मुख्य सचिव के आदेश पर जांच की अनदेखी की गयी़ श्री राय ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 25 जुलाई, 2019 को संवाददाता सम्मेलन कर मुख्यमंत्री की संलिप्तता का आरोप लगाया था और कार्रवाई की मांग की थी़ विधायक अरुप चटर्जी ने भी यह विषय विधानसभा के पिछले मॉनसून सत्र में उठाया था़ अब श्री साेरेन से अपेक्षा है कि इस मामले में कार्रवाई करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement