Advertisement
…..जब मुलाकाती के साथ ही बैठ गये सीएम हेमंत सोरेन
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचे. वह ऊपरी तल्ले पर कार्यालय जा ही रहे थे कि ग्राउंड फ्लोर पर एक महिला ने उनसे कुछ आग्रह किया. इसके बाद सीएम ग्राउंड फ्लोर में ही उक्त महिला के साथ बैठ कर बातें करने लगे. महिला पश्चिम सिंहभूम झामुमो जिला महिला अध्यक्ष मोनिका […]
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचे. वह ऊपरी तल्ले पर कार्यालय जा ही रहे थे कि ग्राउंड फ्लोर पर एक महिला ने उनसे कुछ आग्रह किया.
इसके बाद सीएम ग्राउंड फ्लोर में ही उक्त महिला के साथ बैठ कर बातें करने लगे. महिला पश्चिम सिंहभूम झामुमो जिला महिला अध्यक्ष मोनिका बोनाडले थीं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया था.
रांची के देवकमल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद 800 रुपये प्रति दिन मांगे जा रहे हैं, जिसके चलते उसे अस्पताल से वापस ले आया है. उसके समुचित इलाज का आग्रह उन्होंने सीएम से किया. सीएम ने कहा कि उनके भाई का समुचित इलाज होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement