रांची : बैंकों में 31 जनवरी से तीन दिनों तक कामकाज ठप रहेगा. 12 सूत्री मांगों को लेकर दो दिनों की हड़ताल और रविवार को अवकाश के चलते बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे. हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ), बैंक ऑफ इंडिया सहित राज्य के अंदर कार्यरत सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल रहेंगे.
12 सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है. दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर यूनियन ने मंगलवार को पटेल चौक स्थित बीओआइ गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आम जनता से सहयोग की अपील की. बैंक संघ के संयुक्त संयोजक एमएल सिंह ने कहा कि यूनियन के सदस्य हड़ताल की पूर्व संध्या यानी गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सभी बैंकों के आंचलिक कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन होंगे.
उन्होंने कहा कि अगर इस हड़ताल के बाद भी आइबीए का अड़ियल रवैया बना रहता है, तो मार्च महीने में 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल के बाद अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी करेंगे. आपको बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (जिससे नौ प्रमुख संगठन जुड़े हैं) ने बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल बुलायी है. बैंकों में कामकाज ठप रहने से ग्राहकों को परेशानी होगी.
