12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक मिथिलेश ठाकुर : जिला परिषद अध्यक्ष से मंत्री बनने तक का सफर

रांची : मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा से चुनाव जीते हैं. 53 साल की उम्र है और ग्रेजुएट हैं. इनके पास 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. मिथलेश ठाकुर चाईबासा नगर जिला परिषद के अध्यक्ष थे. तीन बार से लगातार गढ़वा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे दो बार चुनाव हारे और तीसरी बार में […]

रांची : मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा से चुनाव जीते हैं. 53 साल की उम्र है और ग्रेजुएट हैं. इनके पास 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. मिथलेश ठाकुर चाईबासा नगर जिला परिषद के अध्यक्ष थे. तीन बार से लगातार गढ़वा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे दो बार चुनाव हारे और तीसरी बार में उन्हें जीत हासिल हुई. चुनाव हारने के बाद भी मिथलेश जनता के साथ रहे और उनकी समस्याओं का उपाय ढुढ़ते रहे. लंबे वक्त तक जनता के साथ रहने का इस बार उन्हें फायदा मिला.

चाईबासा में एक नेता के साथ- साथ इनकी पहचान बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर भी है. मिथिलेश कुमार ठाकुर यहां की जनता के बीच मुन्नू ठाकुर के नाम से भी जाने जाते हैं. पिता कौशल कुमार ठाकुर तत्कालीन बिहार सरकार में वन विभाग में पदाधिकारी थे. 1981 में वे स्थानांतरित होकर चाईबासा वन विभाग में रेंज अफसर बनकर आए थे. पिताजी के साथ हम लोग भी चाईबासा आ गए. रिटायरमेंट के बाद चाईबासा में ही हम लोग रह गए। हमारे खानदान में राजनीति से किसी का कोई जुड़ाव नहीं रहा
राजनीतिक सफर की शुरुआत उन्होंने चाईबासा से ही की है. चाईबासा नगर पर्षद में 2008 व 2013 में उपाध्यक्ष पद पर रहे। 2018 में पहली बार चाईबासा अनारक्षित सीट से लड़कर चेयरमैन बने। डेढ़ साल से भी कम समय में उन्होंने चाईबासा शहर को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें