23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन मैदान में 15वां स्वर्णिम टुसू मेला, शिबू सोरेन बोले, टुसू झारखंडियों का प्रमुख पर्व

रांची : 15वां स्वर्णिम टुसू मेला का आयोजन रविवार को हाइटेंशन मैदान लोवाडीह किया गया. सुबह 10 बजे टुसू मेला समिति के सदस्यों ने टुसुमनी की पूजा की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने टुसू (चौड़ल) के साथ गाजे-बाजे पर नृत्य करते हुए मेला में शामिल हुए. इस मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री […]

रांची : 15वां स्वर्णिम टुसू मेला का आयोजन रविवार को हाइटेंशन मैदान लोवाडीह किया गया. सुबह 10 बजे टुसू मेला समिति के सदस्यों ने टुसुमनी की पूजा की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने टुसू (चौड़ल) के साथ गाजे-बाजे पर नृत्य करते हुए मेला में शामिल हुए.
इस मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड के कृषक वर्ग के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है. लोग अपनी परंपरा के अनुरूप इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.
मुझे यह देख कर खुशी होती है. इस त्योहार में दूर-दराज से लोग जुटे हैं. इस तरह के आयोजन से हम अपनी भाषा एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं. मेला को संबोधित करते तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने कहा कि राज्य के लिए इस पर्व का खास महत्व है.
खासकर हमारे पंच परगना क्षेत्र में इससे लोगों का गहरा लगाव है. मैं राज्य की संस्कृति एवं अस्मिता को बचाने के लिए हर संभव संघर्ष करता रहा हूं. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि टुसू एक प्राकृतिक पर्व है. किसान वर्ग के लोग अपनी कृषि संबंधी कार्य को पूर्ण करने के बाद टुसू की स्थापना करते हैं. आज यह पर्व बंगाल, ओड़िशा व असम में धूमधाम से मनाया जाता है. कार्यक्रम को रांची विवि के कुल सचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, रणधीर चौधरी आदि ने संबोधित किया.
कार्यक्रम के आयोजन में भजोहरी महतो, राजकुमार महतो, अशोक कुमार, पीतांबर महतो, शत्रुघ्न महतो, हेमंत कुमार महतो, सूरजकांत महतो, राजेश कुमार महतो, विनय महतो, भुवनेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, संतोष कुमार महतो, नंदकिशोर महतो, संजय कुमार, गोविंद महतो, विक्रम महतो, राजेंद्र महतो, मधुसूदन मुंडा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें