Advertisement
बुढ़मू : प्रसव पीड़िता को खटिया पर लाद कर एंबुलेंस तक पहुंचाया
गांव तक सड़क नहीं बनने से हुई परेशानी बुढ़मू : गांव तक सड़क नहीं हो, तो किसी आपात स्थिति में क्या परेशानी झेलनी पड़ती है. यह बुधवार की रात डिहुआटोला में देखने को मिली. हुआ यूं कि सारले पंचायत के डिहुवाटोला निवासी लालेश्वर मुंडा की पत्नी संगीता देवी को रात में प्रसव पीड़ा शुरू हुआ. […]
गांव तक सड़क नहीं बनने से हुई परेशानी
बुढ़मू : गांव तक सड़क नहीं हो, तो किसी आपात स्थिति में क्या परेशानी झेलनी पड़ती है. यह बुधवार की रात डिहुआटोला में देखने को मिली. हुआ यूं कि सारले पंचायत के डिहुवाटोला निवासी लालेश्वर मुंडा की पत्नी संगीता देवी को रात में प्रसव पीड़ा शुरू हुआ.
उसकी स्थिति देख ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन गांव तक सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस करीब एक किमी दूर बमने में ही रुकी रही. जब ग्रामीण संगीता देवी को खटिया में लादकर बमने पहुंचे, तब उसे एंबुलेंस से सीएचसी बुढ़मू ले जाया गया. जहां संगीता ने बच्ची को जन्म दिया. बमने से डिहुवाटोला तक सड़क निर्माण की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं.
इसे लेकर ग्रामीणों ने गत 22 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया था. बाद में विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण वोट देने को तैयार हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement