19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पांच लाख रुपये के इनामी उग्रवादी वासुदेव का सरेंडर

रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर वासुदेव गंझू उर्फ गोपाल गंझू ने गुरुवार को एसएसपी अनीश गुप्ता के समक्ष हथियार के साथ सरेंडर कर दिया. वह लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के विदिर गांव का निवासी है. सरकार की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और […]

रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर वासुदेव गंझू उर्फ गोपाल गंझू ने गुरुवार को एसएसपी अनीश गुप्ता के समक्ष हथियार के साथ सरेंडर कर दिया. वह लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के विदिर गांव का निवासी है. सरकार की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और संगठन में असुरक्षा से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया है.
वासुदेव गंझू पर लातेहार में पांच, चंदवा में सात, बालूमाथ में चार, हेरहंज में आठ, मनिका तीन और बरवाडीह थाने में दो समेत कुल 29 मामले दर्ज हैं. दर्ज मामलों में हत्या, लूट, पुलिस के साथ मुठभेड़, आर्म्स एक्ट, सीएलए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूपीए एक्ट लगाये गये हैं. वासुदेव गंझू 17 साल की उम्र से ही संगठन से जुड़ा हुआ था.
वर्ष 2003 से 2013 तक वह उत्तरी लातेहार क्षेत्र का भाकपा माओवादी में एरिया कमांडर रहा. 2013 में वह उग्रवादी संगठन टीपीसी में आया और सब जोनल कमांडर के रूप में काम करता रहा. सरेंडर करने के बाद एसएसपी ने उसे पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. वासुदेव गंझू ने बताया कि संगठन में असुरक्षा का माहौल और पारिवारिक दबाव के कारण उसने सरेंडर किया है. बताया जाता है कि सरेंडर करने के लिए वह कई महीने से रांची पुलिस के संपर्क में था.
टीपीसी के सब जोनल कमांडर वासुदेव गंझू का सरेंडर करना केवल रांची या लातेहार नहीं, बल्कि झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
-अनीश गुप्ता, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें