11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोडाफोन के 76 लाख से ज्यादा ग्राहक : मेटगुड

फोटो अमित कीरांची : वोडाफोन ने झारखंड-बिहार में छह वर्ष पूरे कर लिये हैं. सब्सक्राइबर के मामले में सर्किल में कंपनी का दूसरा स्थान है. दोनों राज्य में कंपनी ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. यह जानकारी कंपनी के बिजनेस हेड (झारखंड-बिहार) राजशेखर मेटगुड ने देते हुए कहा कि कम समय […]

फोटो अमित कीरांची : वोडाफोन ने झारखंड-बिहार में छह वर्ष पूरे कर लिये हैं. सब्सक्राइबर के मामले में सर्किल में कंपनी का दूसरा स्थान है. दोनों राज्य में कंपनी ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. यह जानकारी कंपनी के बिजनेस हेड (झारखंड-बिहार) राजशेखर मेटगुड ने देते हुए कहा कि कम समय में ही कंपनी ने अलग स्थान बना लिया है. दोनों राज्य में कंपनी के 76.49 लाख ग्राहक हैं. यहां अभी फोन घनत्व काफी कम है. इसमें काफी विकास की संभावना है. कंपनी के राज्य में 7500 साइट्स हैं. एम पेसा के 1.5 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. राजस्व के मामले में भी वोडाफोन दूसरी बड़ी कंपनी है. इसके सालाना राजस्व में 120 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है. कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एवरी रिचार्ज विन्स योजना शुरू की है. इसमें उपभोक्ताओं को हर रिचार्ज पर टॉप अप, बोनस कार्ड, प्लान वाउचर आदि जीतने का मौका मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र मे भी वोडाफोन ने सक्रिय योगदान दिया है. इसमें एनआरएचएम के साथ जननी सुरक्षा योजना के तहत सबसिडी भुगतान के लिए मोबाइल आधारित अभियान शुरू किया. इसके अलावा सड़क सुरक्षा पर कंपनी का विशेष ध्यान रहता है. कंपनी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए समय समय पर रोड सेफ्टी डे मानती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें