Advertisement
रांची : सड़क पर खड़ी स्कूटी हटाने के विवाद में दो गुटों में मारपीट, दोनों ओर से केस
रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के आनंद बिहार में सड़क पर खड़ी स्कूटी हटाने के विवाद में मारपीट हो गयी. घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है. एक पक्ष के घायल अजय कुमार की पत्नी ने खेलगांव थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप पड़ोसी मनोज महतो […]
रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के आनंद बिहार में सड़क पर खड़ी स्कूटी हटाने के विवाद में मारपीट हो गयी. घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है. एक पक्ष के घायल अजय कुमार की पत्नी ने खेलगांव थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप पड़ोसी मनोज महतो और अनुज महतो पर लगाया है. अजय कुमार के अनुसार अनुज झारखंड पुलिस में है. अजय ने बताया कि वह घर में थे और बाहर सड़क किनारे उनकी स्कूटी खड़ी थी.
बाहर किसी कार चालक ने हॉर्न बजायी तो उन्होंने छोटे भाई सोनू को स्कूटी गेट के अंदर करने के लिए भेजा. इसी दौरान कार सवार मनोज और अनुज, सोनू के साथ अभद्र बात करते लगे. साेनू ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब अजय पत्नी के साथ बाहर आये, तब आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया. दूसरे पक्ष की ओर से मनोज कुमार की पत्नी ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसका आरोप है कि वह पति और बच्चे के साथ गांव से मेला देखकर घर जा रही थी. इसी दौरान अजय के घर के बाहर लगी उसकी गाड़ी हटाने के लिए कहा गया, तो उसने परिवार के साथ मिलकर हमला कर दिया. जिससे मनोज और उसकी पत्नी घायल हो गये. मनोज की पत्नी ने अजय पर गलत व्यवहार करने और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement