23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :समय चुनौतीपूर्ण है, मसीही एकजुटता जरूरी

गिरजाघरों के बीच प्रवचन मंच का आदान-प्रदान, फादर अशोक कुजूर बोले ख्रीस्तीय एकता रविवार मना, एक चर्च के पादरी ने दूसरे चर्च में संदेश दिया दिन के ढाई बजे से संत पॉल कैथेड्रल परिसर, बहुबाजार में सामूहिक प्रार्थना हुई रांची : रांची के विभिन्न कलीसिया के सदस्यों ने ख्रीस्तीय एकता रविवार मनाया. रविवार को विभिन्न […]

गिरजाघरों के बीच प्रवचन मंच का आदान-प्रदान, फादर अशोक कुजूर बोले
ख्रीस्तीय एकता रविवार
मना, एक चर्च के पादरी ने दूसरे चर्च में संदेश दिया
दिन के ढाई बजे से संत पॉल कैथेड्रल परिसर, बहुबाजार में सामूहिक प्रार्थना हुई
रांची : रांची के विभिन्न कलीसिया के सदस्यों ने ख्रीस्तीय एकता रविवार मनाया. रविवार को विभिन्न गिरजाघराें के बीच प्रवचन मंच का आदान-प्रदान हुआ. इसमें एक चर्च के पादरी ने किसी दूसरे चर्च में संदेश दिया.
दिन के ढाई बजे से संत पॉल कैथेड्रल परिसर, बहुबाजार के प्रांगण में सामूहिक प्रार्थना हुई. इसमें मुख्य वक्ता, डॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू के निदेशक फादर अशोक कुजूर ने कहा कि हम सभी ख्रीस्तीय हैं, एक ही प्रभु को मानते हैं. हमारी विधियां अलग हो सकती हैं, पर हम एक ही हैं. ख्रीस्तीय सेवा भावना ही हमारी पहचान है. हमें इसे खोने नहीं देना है. समय चुनौतीपूर्ण है और मसीही एकजुटता जरूरी है.
उन्होंने कहा कि हमें रचनात्मक सोच रखनी चाहिए व जोखिम उठाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और नैतिक स्तर पर उठनेवाले मुद्दों को समझने और सामना करने के लिए समय-समय पर विचार-विमर्श किया जाये. हमें जनप्रतिनिधि भी तैयार करने चाहिए, जो सदन में हमारी बात रख सके. किसी कलीसिया पर यदि विपदा आये, तो उसे ऑल चर्चेज कमेटी का सहयोग मिले़ छोटानागपुर की कलीसिया के लिए हर रविवार को विशेष प्रार्थना करनी चाहिए.
धर्मगुरुओं ने की अलग-अलग सत्र की अगुवाई
इससे पूर्व मंच पर पवित्र बाइबल का प्रतिष्ठापन किया गया. बिशप अमृत जय एक्का के नेतृत्व में बाइबल की स्थापना की गयी. वहीं, ऑल चर्चेज कमेटी के सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर ने लोगों का स्वागत किया.
रेव्ह टीएस सिरिल हंस ने विषय परिचय कराया. इसके बाद आराधना का आह्वान, भूमिका के शब्द, प्रशंसा के गीत गाये गये. फिर पाप अंगीकार की प्रार्थना हुई. परमेश्वर के चन की घोषणा की गयी और सुसमाचार का पाठ हुआ. इसके बाद नाव खेने के आठ प्रतीकात्मक पतवार लाये गये, जिन पर विश्वास, दृढ़ता, समन्वय, साहस, अनोखी कृपा, परिवर्तन व उदारता शब्द अंकित थे. इस दौरान याचना की प्रार्थनाएं भी की गयीं. लोगों ने बिशप जॉनसन लकड़ा की अगुवाई में नीकिया का धर्मसार पढ़ा. सम्मिलित प्रार्थनाएं हुईं. इसके बाद सभी बिशप ने लोगों को आशीर्वचन दिया.
कार्यक्रम में जीइएल चर्च के मॉडरेटर बिशप जोहन डांग, बिशप दुलार लकड़ा, पास्टर जॉन टोप्पो, रेव्ह किशुन बिहारी, रेव्ह शिबू अब्राहम, फादर आइजक पटेल, रेव्ह जेएम तोपनो, फादर थियोडोर टोप्पो, बिशप जॉनसन लकड़ा, रोमोला मंजुला होरो, मगदली बोदरा, फादर माइकल नाग व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें