21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधीनगर में बनेगा सीसीएल का स्टेडियम

रांची : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में किराये पर बीएयू से मैदान लेकर अंतर कंपनी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का मामला उठा. मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले दरभंगा हाउस में अपना खेल का मैदान था, जिससे क्रिकेट होता था. अब वहां भवन बना दिया गया है. ऐसे […]

रांची : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में किराये पर बीएयू से मैदान लेकर अंतर कंपनी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का मामला उठा. मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले दरभंगा हाउस में अपना खेल का मैदान था, जिससे क्रिकेट होता था. अब वहां भवन बना दिया गया है.

ऐसे में इतनी बड़ी कंपनी का अपना मैदान होना चाहिए. इसके बाद गांधीनगर अस्पताल के पीछे मौजूद करीब 25 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया. निदेशक भोला सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने कायाकल्प स्कीम के तहत बने आवासों की सूची नहीं देने पर चिंता जतायी.
एनके में ओवर हेड टैंक गिराया जायेगा : बैठक में एनके में बिना उपयोग के खड़े ओवर हेड टैंक का गिराने पर सहमति बनी. साथ ही हरेक माह एरिया और प्रोजेक्ट स्तर पर वेलफेयर कमेटी की बैठक कराने का निर्देश दिया गया. बरकासयाल के जवाहर नगर कॉलोनी में तारपेंटिंग काम कराने का निर्णय लिया गया. जानकारी दी गयी कि इसका इस्टीमेट तैयार हो गया है.
बैठक में पेंशनधारियों का पीपीओ नंबर जहां रहते हैं, उस एरिया में भेजने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि पेंशन भुगतान रुकने के बाद पीपीओ नंबर लाने के लिए पेंशनधारियों को मुख्यालय आना पड़ता है. अनुकंपा पर बहाल तकनीकी डिग्रीधारियों को उनकी योग्यता वाले स्थानों पर पदस्थापित करने का निर्णय लिया गया. इससे कनीकीकर्मियों की कमी दूर की जा सकती है.
जिन रिटायर कर्मियों ने 40 हजार रुपये चिकित्सा मद में जमा कर दिया है, उनका कार्ड एरिया में भेजने की बात कही गयी. फरवरी माह में खेल को लेकर वेलफेयर कमेटी की विशेष बैठक आयोजित करते का निर्णय लिया गया. बैठक में यूनियन नेता लखन लाल महतो, विंध्याचल बेदिया, सुखदेव प्रसाद, राजीव रंजन सिंह, भीम सिंह यादव व प्रबंधन की ओर से सभी जीएम और एचओडी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें