Advertisement
रांची : सम्मेलन में झारखंड के 47 प्रतिनिधि होंगे शामिल
रांची : सीटू का अखिल भारतीय स्तर का 16वां सम्मेलन 23 से 27 जनवरी तक चेन्नई में हो रहा है. इसमें पूरे देश से करीब तीन हजार श्रमिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. झारखंड से 47 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इसमें हिस्सा लेने जायेगा. झारखंड के प्रतिनिधियों का पहला जत्था 21 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होगा. हेमंत […]
रांची : सीटू का अखिल भारतीय स्तर का 16वां सम्मेलन 23 से 27 जनवरी तक चेन्नई में हो रहा है. इसमें पूरे देश से करीब तीन हजार श्रमिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. झारखंड से 47 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इसमें हिस्सा लेने जायेगा. झारखंड के प्रतिनिधियों का पहला जत्था 21 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होगा.
हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था बिगड़ी: भाजपा
जनता की आवाज बुलंद करने को कहा गया : आरपीएन
मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने विधायकों को जनता की आवाज को बुलंद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने को कहा. प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों के हित में काम करने को कहा है. मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जल्द ही इसका विस्तार किया जायेगा. विधायक दल के नेता एवं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मंत्रिमंडल गठन को लेकर जल्द फैसला होगा और इसे लेकर कोई विवाद नहीं है. अधिकतर विधायकों ने कहा कि यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी और इसमें किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गयी. हाइकमान ही मंत्रियों के नाम और विभाग तय करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement