11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही से लोगों की जेब हो रही ढीली, रिम्स में 10 रुपये में निकल जाता है दांत, निजी क्लिनिक में लगाने के लिए देने पड़ते हैं 6000 रुपये

रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज में अभी सिर्फ दांत उखाड़ने की ही सुविधा है. दांत लगाने के लिए मरीजों को निजी डेंटल क्लिनिक का सहारा लेना पड़ रहा है. मरीज दांत की समस्या लेकर अगर रिम्स आता है तो डॉक्टर दांत उखाड़ देते हैं, लेकिन दांत लगाने के लिए मरीज को निजी क्लिनिक जाने की […]

रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज में अभी सिर्फ दांत उखाड़ने की ही सुविधा है. दांत लगाने के लिए मरीजों को निजी डेंटल क्लिनिक का सहारा लेना पड़ रहा है. मरीज दांत की समस्या लेकर अगर रिम्स आता है तो डॉक्टर दांत उखाड़ देते हैं, लेकिन दांत लगाने के लिए मरीज को निजी क्लिनिक जाने की सलाह दी जाती है. रिम्स में एक दांत उखाड़ने के लिए 10 रुपये शुल्क निर्धारित है. वहीं निजी डेंटल क्लिनिक में दांत लगाने (मेटल सेरेमिक दांत) के लिए 5000 से 6000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
रिम्स में अगर दांत लगाने की सुविधा शुरू होती तो एम्स या सीजीएचएस दर पर मरीज को मुश्किल से 200 से 400 रुपये खर्च करने पड़ते. फिलहाल मरीज को 300 गुना अधिक पैसा खर्च करके निजी क्लिनिक में दांत लगाना पड़ता है. हालांकि रिम्स में डेंटल लैब का निर्माण कर लिया गया है. लैब में मशीन व दांत बनाने की सामग्री भी मंगा ली गयी है. लैब टेक्निशियन को बहाल कर लिया गया है, लेकिन टेक्निशियन काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
22 को दांत लगाने का होगा ट्रायल : रिम्स के डेंटल लैब में दांत लगाने का ट्रायल किया जायेगा. करीब एक दर्जन मरीजाें के दांत का डेंचर तैयार हो जायेगा. इस बीच रिम्स प्रबंधन दांत लगाने की दर तय करेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो दांत की कीमत एम्स या सीजीएचएस की दर के अनुसार होगी. हालांकि रिम्स प्रबंधन का कहना है कि अगर सरकार नि:शुल्क देने की अनुमति देता है तो यह सेवा मुफ्त भी हो जायेगी.
डेंटल लैब तो तैयार है, लेेकिन अभी हम दांत लगाने का काम शुरू नहीं कर पाये हैं. मुझे योगदान दिये अभी 15 दिन ही हुआ है. डेंटल लैब शुरू करना हमारी प्राथमिकता में है. नया दांत लगाने की दर एम्स या सीजीएचएस के अनुसार होगी. प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.
डॉ नरेंद्रनाथ सिंह, प्रभारी प्राचार्य, डेेंटल कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें