Advertisement
रांची : मेसो अस्पताल के संचालकों को छह माह से भुगतान नहीं
रांची : कल्याण विभाग के 14 मेसो अस्पताल हैं, जहां गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलती है. इनमें जनजातीय इलाके (मेसो क्षेत्र) में वर्ष 2009 से संचालित नौ अस्पताल तथा बाद के वर्षों में बने पांच नये अस्पताल शामिल हैं. इन सभी का संचालन गैर सरकारी संस्था करती है. पांच नये अस्पतालों का संचालन नवंबर […]
रांची : कल्याण विभाग के 14 मेसो अस्पताल हैं, जहां गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलती है. इनमें जनजातीय इलाके (मेसो क्षेत्र) में वर्ष 2009 से संचालित नौ अस्पताल तथा बाद के वर्षों में बने पांच नये अस्पताल शामिल हैं. इन सभी का संचालन गैर सरकारी संस्था करती है. पांच नये अस्पतालों का संचालन नवंबर 2018 से हो रहा है, पर इनका संचालन कर रहीं संस्थाओं को गत छह माह से भुगतान नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि विभाग को अस्पताल का संचालन करनेवाली संस्था या ट्रस्ट को सालाना करीब दो-दो करोड़ रुपये का भुगतान करना है. यही नहीं, नये अस्पतालों के लिए उपकरणों की खरीद नवंबर 2018 (करार के समय) के बाद से आज तक नहीं की गयी है. इस तरह मार्च 2017 से बेकार पड़े इन अस्पतालों का सही रूप में संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. संबंधित संस्था के प्रतिनिधियों के अनुसार, वह सिर्फ ओपीडी का संचालन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement