सुंदरगढ़ : सुंदरगढ़ आदर्श थाना क्षेत्र के चक्रामाल चौक पर शुक्रवार की शाम ट्रेलर की टक्कर से बाइक चालक समेत दो युवकों की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने लिए सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि प्रशासन की लापरवाही से नो इंट्री का पालन ट्रक चालक नहीं करते हैं, जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.
Advertisement
ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम
सुंदरगढ़ : सुंदरगढ़ आदर्श थाना क्षेत्र के चक्रामाल चौक पर शुक्रवार की शाम ट्रेलर की टक्कर से बाइक चालक समेत दो युवकों की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने लिए सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि प्रशासन की लापरवाही से […]
इसके बावजूद प्रशासन उदासीन बना हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस से प्रभावी रूप से नो-इंट्री का पालन करने की मांग की. बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर उनकी मांगें मानने का भरोसा दिया, जिसके बाद लोगों के द्वारा जाम हटाया गया.
बाइक चालक की मौके पर ही मौत, एक की अस्पताल में : मिली जानकारी के अनुसार इसी थाना अंचल के धमकपुर गांव का आलोक लाकड़ा अपने दोस्त के साथ शुक्रवार की शाम सुंदरगढ़ से वसुंधरा एमसीएल की ओर जा रहा था.
रास्ते में चक्रामाल चौक पर किसी ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट पहनकर बाइक चलानेवाले आलोक लकड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गयी. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
चक्रामाल चौक पर हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था पुलिस नो-इंट्री का पालन नहीं करनेवाले ट्रक चालकों पर कार्रवाई नहीं करती है. जिस कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं.
लोगों की जानें जा रही हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे हुए है. सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ मधुसिक्ता मिश्र, आदर्श थाना आइआइसी रमाकांत, टांगरपाली तहसीलदार सुरमी सोरेन घटनास्थल पर पहुंचे.
फिर अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुंदरगढ़ सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखा है, लेकिन अन्य मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इसके िलए प्रयास जारी है.
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेल सफाइकर्मी की मौत
हजारीबाग रोड. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पूरी नई दिल्ली 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेल सफाईकर्मी मिथुन मिस्त्री (38) की मौत हो गयी घटनास्थल रेल अधिकार क्षेत्र के बाहर होने के कारण सरिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement