रांची : इनलैंड पावर से उत्पादन ठप होने के कारण राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बिजली की स्थिति बिगड़ गयी. इनलैंड पावर से उत्पादन बंद होने से राज्य में शुक्रवार की सुबह बिजली की मांग और आपूर्ति में 139 मेगावाट का बड़ा अंतर आ गया. इस चलते राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी.
Advertisement
139 मेगावाट बिजली की कमी लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी
रांची : इनलैंड पावर से उत्पादन ठप होने के कारण राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बिजली की स्थिति बिगड़ गयी. इनलैंड पावर से उत्पादन बंद होने से राज्य में शुक्रवार की सुबह बिजली की मांग और आपूर्ति में 139 मेगावाट का बड़ा अंतर आ गया. इस चलते राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में लोड […]
शहरी क्षेत्रों में एक से डेढ़ घंटे व ग्रामीण इलाकों में तीन घंटे तक बिजली गुल रही. झारखंड बिजली वितरण निगम ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से अतिरिक्त बिजली का प्रबंध कर लोड शेडिंग बंद कराने का प्रयास किया. दोपहर बाद से आपूर्ति काफी हद तक सामान्य हो सकी.
वहीं हटिया ग्रिड का एक ट्रांसफॉर्मर बंद रहने से भी आपूर्ति पर असर पड़ा. बिजली की अनियमित आपूर्ति का असर पेयजलापूर्ति पर भी पड़ा. इस कारण लोगों को काफी परेशनी हुई़
यूनिट में तकनीकी खराबी आने के कारण उत्पादन जीरो हो गया. इसके चलते रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में शुक्रवार को लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी.
सुबह के वक्त बरियातू, आरएमसीएच, बूटी माेड़, हरमू, अरगोड़ा, विद्यानगर, डोरंडा, कांके सहित कुछ इलाकों में एक-एक घंटे पर कई बार बिजली कटी. बताया गया कि एक यूनिट बंद होने से राज्य में करीब 139 मेगावाट बिजली की किल्लत हो गयी. राज्य में सुबह के समय बिजली की मांग 2180 मेगावाट रही, जबकि आपूर्ति 2040 मेगावाट हुई. दोपहर से बिजली की मांग 2200 मेगावाट पहुंच गयी.
इनलैंड पावर से उत्पादन ठप होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई
हटिया ग्रिड में एक ट्रांसफॉर्मर बंद रहने से भी बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा
बिजली की मांग और आपूर्ति में 139 मेगावाट का बड़ा अंतर आ गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement