18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4225 डेटोनेटर, जिलेटिन की 1200 छड़ें, भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार

सासाराम. जिले के मुफस्सिल थाने के करबंदिया चांदनी चौक के पास से पुलिस ने बुधवार रात 4225 डेटोनेटर, 1200 जिलेटिन छड़ें और भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात मुफस्सिल थाने के करबंदिया […]

सासाराम. जिले के मुफस्सिल थाने के करबंदिया चांदनी चौक के पास से पुलिस ने बुधवार रात 4225 डेटोनेटर, 1200 जिलेटिन छड़ें और भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात मुफस्सिल थाने के करबंदिया चांदनी चौक के समीप से शाहपुर गांव के धनजी पासवान नामक एक व्यक्ति को 4225 डेटोनेटर, 1200 जिलेटिन छड़ें और विस्फोटक के रूप में इस्तेमाल किये जानेवाले 15 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के साथ गिरफ्तार किया. धनजी इन डेटोनेटर्स, जिलेटिन छड़ें और विस्फोटक को किसी को देने के लिए करबंदिया चांदनी चौक के समीप खड़ा था. कुशवाहा ने इन डेटोनेटर्स, जिलेटिन छडों और विस्फोटक की आपूर्ति अवैध पत्थर उत्खनन करनेवालों या नक्सलियों को किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पासवान से पूछताछ जारी है.अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत, एक अन्य घायलकटिहार. जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया. कुरसेला थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि कुरसेला थाने के कुरसेला-फारबिसगंज मार्ग पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगांें में से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान अनूप लाल मंडल और पंकज कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि कुरसेला थाना अंतर्गत कबीर आश्रम के पास एक बोलेरो जीप ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक धर्मवीर कुमार (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अनुज ने बताया कि पहली दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पूर्र्णिया के सदर अस्पताल में भेजा गया है, जबकि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है. दोनों दुर्घटना के बाद वाहन चालक अपनी-अपनी गाडि़यों के साथ फरार हो गये.स्कॉर्पियो से चार देशी पिस्तौल बरामदभागलपुर. जिले के नवगछिया अनुमंडल के खरीक थाने के अम्बो गांव के पास बुधवार रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से चार देशी पिस्तौल और दस कारतूस बरामद किये. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने गुरुवार को बताया कि खरीक थाने के अम्बो गांव के पास बीती देर रात जब उक्त स्कॉर्पियो को रोका गया, तो उसमें सवार अपराधी वाहन छोड़ कर फरार हो गये. वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने चार देशी पिस्तौल और दस कारतूस बरामद किये. स्कॉर्पियो अपराधी मिंटू कुंवर की है, जो हत्या के आरोप में जेल में बंद है. वाहन को मिंटू का भाई विकास कुंवर उपयोग करता है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. साथ ही उस पर सवार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel