Advertisement
रांची : रिम्स में लावारिस महिला मानसिक रोगी ने भूख मिटाने के लिए पक्षी को नोंच-नोंच कर खाया
लावारिस महिला को एक सामाजिक संस्था ने हड्डी वार्ड के पास छोड़ दिया था रांची : रिम्स में भूख मिटाने के लिए एक लावारिस महिला (मानसिक रूप से बीमार) ने बुधवार को एक पक्षी को मार कर उसे अपना निवाला बनाया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने पक्षी को मारने के बाद उसे नोंच-नाेंच कर खाया. […]
लावारिस महिला को एक सामाजिक संस्था ने हड्डी वार्ड के पास छोड़ दिया था
रांची : रिम्स में भूख मिटाने के लिए एक लावारिस महिला (मानसिक रूप से बीमार) ने बुधवार को एक पक्षी को मार कर उसे अपना निवाला बनाया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने पक्षी को मारने के बाद उसे नोंच-नाेंच कर खाया.
सूत्रों के अनुसार, किसी सामाजिक संस्था ने उक्त महिला को हड्डी वार्ड के पास छोड़ दिया था़ मरीज की देखभाल करने वाला कोई नहीं था़ इसलिए वह वार्ड से निकल कर हड्डी विभाग के कॉरिडोर में पहुंच गयी. बताया जाता है कि बीमार महिला दिनभर भूख से तड़प रही थी, लेकिन उसे खाना नसीब नहीं हुआ. वह गुजरने वाले लोगों से खाना मांगती रही, लेकिन मानसिक रूप बीमार समझ कर किसी ने उसे खाना नहीं दिया.
गौरतलब है कि राजधानी में सामाजिक संगठन अपना प्रोफाइल मजबूत करने के लिए रिम्स में लावारिस लोगों को भर्ती करा देते हैं. वहीं, रिम्स लावारिस मरीजों से पल्ला झाड़ने के लिए उसे रिनपास भेज देता है, लेकिन मरीज के साथ परिजन के नहीं होने से रिनपास से वापस उसे रिम्स लौटा दिया जाता है. कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो रिम्स कॉरिडोर में लाकर छोड़ देते हैं. गौरतलब है कि हड्डी विभाग के काॅरिडोर मेें वर्तमान समय में तीन लावारिस लोग हैं, जो किसी तरह अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.
सामाजिक संस्थाएं लावारिस व मानसिक रूप से बीमार लोगों को लाकर यहां छोड़ जाती हैं. हमारे यहां साइकेट्रिक विभाग नहीं है़ इसलिए मरीज को वार्ड में भर्ती नहीं कर सकते हैं. उसे रिनपास भेजा जाता है, तो वहां से भी लौटा दिया जाता है. किचन से खाना दिलाया जाता है, तो वह बिखेर देते हैं. इसके बावजूद खाना उपलब्ध कराया जाता है. हमारे अंदर भी मानवीय संवेदना है.
डॉ डीके सिंह, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement