रांची : खेलगांव थाना की पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के केस में गिरफ्तार चंदन कुमार शर्मा को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह टाटीसिलवे का रहनेवाला है. नाबालिग पिछले जनवरी से लापता थी, लेकिन उसके अपहरण का केस छह जनवरी को खेलगांव थाना में दर्ज हुआ था. पुलिस के अनुसार आरोपी गया में नाबालिग को अपने एक रिश्तेदार के यहां छोड़ने के बाद रांची आ गया था. केस दर्ज होने के बाद उसके रांची आने के बारे में जानकारी मिली.
इसके बाद सोमवार को सबसे पहले युवक को पकड़ा गया. उसने पूछताछ में नाबालिग के गया में होने की जानकारी दी. यह भी बताया कि वह नाबालिग को बरामद करवा सकता है. इसके बाद पुलिस उसे साथ लेकर गया गयी. जिसके बाद नाबालिग गया स्टेशन पर मिली. नाबालिग को पुलिस ने शेल्टर होम या सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला थाना में रखने के बजाय खेलगांव थाना में ही रखा है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने नाबालिग से कोई पूछताछ या घटना के बाद की जानकारी नहीं ली है. मामले में पुलिस का कहना है कि मंगलवार को नाबालिग की मेडिकल जांच करायी गयी है. बुधवार को न्यायालय में 164 के तहत उसका बयान कराया जायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.