11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पांच-पांच हजार के लिए नक्सलियों ने ले ली थी चार पुलिसकर्मियों की जान

अमन तिवारी 22 नवंबर को ही रवींद्र गंझू ने गिरदाग पहाड़ में तैयार की थी योजना रांची : चंदवा थाना क्षेत्र के लुकईया मोड़ के पास चार पुलिसकर्मियों की रेकी कर हत्या और हथियार लूटने की घटना को अंजाम देने में नक्सली रवींद्र गंझू को उसके सहयोगियों ने सिर्फ पांच-पांच हजार रुपये के लिए सहयोग […]

अमन तिवारी
22 नवंबर को ही रवींद्र गंझू ने गिरदाग पहाड़ में तैयार की थी योजना
रांची : चंदवा थाना क्षेत्र के लुकईया मोड़ के पास चार पुलिसकर्मियों की रेकी कर हत्या और हथियार लूटने की घटना को अंजाम देने में नक्सली रवींद्र गंझू को उसके सहयोगियों ने सिर्फ पांच-पांच हजार रुपये के लिए सहयोग दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू ने अपने सहयोगी बैजनाथ, सुनील और फागू को पांच-पांच हजार रुपये भी दिये थे. इस बात का खुलासा घटना में शामिल नक्सली बैजनाथ गंझू ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में किया है. वह लुकईया जामुनगढ़ा का रहनेवाला है.
जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने की योजना 22 नवंबर को ही रवींद्र गंझू ने गिरदाग पहाड़ में तैयार की थी. हत्याकांड में रवींद्र गंझू के साथ छहलोग शामिल थे. छह नक्सली दो बाइक से घटना स्थल पर पहुंचे थे. पुलिस पर फायरिंग करनेवालों में रवींद्र गंझू के अलावा छोटू, मनीष जी, बलराम,मृत्युंजय और विमल शामिल था.
पुलिस की पीसीआर वैन के बारे में संजय गंझू के सहयोग से बैजनाथ ने रवींद्र गंझू को सूचना दी थी. फायरिंग के बाद हथियार और गोली लूटने में बैजनाथ और सुनील गंझू भी शामिल थे. घटना के बाद रवींद्र गंझू दस्ता के सदस्यों के साथ दोबारा बैजनाथ और दूसरे सहयोगी नक्सलियों से कोइलजारा पतरा भट्ठा के पास मिला था.
जहां से वह अपने दस्ता के साथ लूटे गये हथियार लेकर निकल गया. घटना के दौरान 10 से अधिक संख्या में नक्सली अलग-अलग स्थानों पर घात लगाकर बैठे थे. उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर की रात नक्सलियों ने लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित लुकईया मोड़ पर पीसीआर वैन पर फायरिंग की थी. घटना में एक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के तीन जवानों की मौत हो गयी थी. घटना को अंजाम देने के लिए रवींद्र गंझू ने इस दिन को इसलिए चुना था कि उसे पता था कि चंदवा में किसी पार्टी का चुनाव कार्यक्रम है, जिसमें किसी मंत्री को भी आना है. इसलिए चंदवा थाना की पेट्रोलिंग या पीसीआर गाड़ी लुकईया मोड़ के तरफ से आती है तो उसका काम हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें