18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : सेविकाओं ने करीब 1800 लाभुकों के बीच बांटा पोषाहार

33 शहरी और 100 ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण लाभुकों ने पिछले माह से शुरू हुई नयी व्यवस्था को बेहतर बताया रांची : सखी मंडल की महिलाएं सिर्फ गांव ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों के भी आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण आहार यानी टेक होम राशन की आपूर्ति कर रही हैं. शनिवार […]

33 शहरी और 100 ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण
लाभुकों ने पिछले माह से शुरू हुई नयी व्यवस्था को बेहतर बताया
रांची : सखी मंडल की महिलाएं सिर्फ गांव ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों के भी आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण आहार यानी टेक होम राशन की आपूर्ति कर रही हैं.
शनिवार को रांची जिले के करीब 33 शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों में आजीविका मिशन संपोषित सखी मंडल की महिलाओं ने टेक होम राशन का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया. यहां सेविका की मदद से करीब 1800 लाभुकों के बीच पोषाहार का वितरण भी किया गया. हिंदपीढ़ी, बरियातू, होटवार, पंडरा, रातू स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार सप्लाई का कार्य नगड़ी, अनगड़ा एवं नामकुम की सखी मंडल, ग्राम संगठन एवं क्लस्टर फेडरेशन की महिलाएं कर रही हैं. सिर्फ रांची जिला में करीब 100 ग्रामीण और 33 शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को दिसंबर माह की सप्लाई का कार्य पूरा कर लिया गया.
38,472 आंगनबाड़ी केंद्र को किया टैग
पूरे राज्य के करीब 4665 सखी मंडल और ग्राम संगठनों से राज्य भर के 38,472 आंगनबाड़ी केंद्रों को टैग किया गया है. सरकार की इस पहल से ग्रामीण महिलाओं की अतिरिक्त आय भी होगी.
वहीं, समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों तक राशन भी उपलब्ध हो सकेगा, ताकि छह माह से 36 माह के सामान्य बच्चे, गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं अतिकुपोषित बच्चों को इस राशन से समय रहते पोषित किया जा सके. सखी मंडल और गांव की महिलाएं ही आंगनबाड़ी की लाभुक हैं और आपूर्ति का काम भी इन्हीं के जिम्मे है. अब तक राज्य में करीब 98 फीसदी (कुल 37 हजार से अधिक) आंगनबाड़ी केंद्रों को नवंबर माह का टेक होम राशन की आपूर्ति की जा चुकी है.
खुश हैं लाभुक
मैं दो बार से पोषण आहार का लाभ ले रही हूं. पहले मिलनेवाले दलिया का स्वाद नहीं भाता था. इस कारण राशन नहीं लेती थी, अब गुणवत्तायुक्त आहार मिल रहा है.
अमरऋतु मंजरी, चोरेया टोली
जब से सखी मंडल की महिलाओं ने पोषण आहार देना शुरू किया है, हर महीने राशन मिल रहा है.
बद्दूनिशा बेगम, हिंदपीढ़ी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel