रांची : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में छह से आठ जनवरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक रांची और उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची के संयुक्त आदेश के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची द्वारा विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में कई बिंदुओं पर निषेधाज्ञा जारी की गयी है.
कहा गया है कि पांचवें झारखंड विधानसभा का प्रथम तीन दिवसीय सत्र छह जनवरी 2020 से आठ जनवरी 2020 तक आहूत है. सत्र के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, श्रम/सेवा/विभिन्न संगठनों द्वारा घेराव, धरना, प्रदर्शन तथा छात्र संगठन द्वारा अन्य मुद्दों को लेकर जुलूस निकालने तथा प्रदर्शन करने एवं विधानसभा घेराव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने एवं शांति भंग हो सकती है.
सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी समारोह, धार्मिक अनुष्ठान एवं शवयात्रा को छोड़कर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना प्रतिबंधित रहेगा. उक्त क्षेत्र में सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर निकलने या चलने पर रोक रहेगी.
उक्त क्षेत्र में सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर निकलने या चलने पर भी प्रतिबंध है. उक्त क्षेत्र में किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आम सभा का आयोजन करना भभ् प्रतिबंधित है. सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र के व्यवहार पर रोक रहेगी. ये निषेधाज्ञा छह जनवरी के प्रातः छह बजे से आठ जनवरी रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगा.