30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आज 13 केंद्रों पर प्रथम सीमित डिप्टी कलक्टर नियुक्ति परीक्षा, 14 साल बाद हो रहा परीक्षा का आयोजन

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 50 पदों के लिए प्रथम सीमित उपसमाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) नियुक्ति परीक्षा तीन जनवरी 2020 को ली जायेगी. आयोग द्वारा लगभग 14 साल के बाद नियुक्ति परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा में आठ हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. उनके लिए राजधानी में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 50 पदों के लिए प्रथम सीमित उपसमाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) नियुक्ति परीक्षा तीन जनवरी 2020 को ली जायेगी. आयोग द्वारा लगभग 14 साल के बाद नियुक्ति परीक्षा ली जा रही है.

परीक्षा में आठ हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. उनके लिए राजधानी में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 से दिन के एक बजे तक अौर दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. 29 दिसंबर 2019 के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र ही शुक्रवार को होनेवाली परीक्षा के लिए मान्य होंगे. इस परीक्षा में राज्य सरकार/संबद्ध सेवा में कार्यरत कर्मी ही शामिल हो सकेंगे.

आयोग ने पूर्व में यह परीक्षा 23 अप्रैल 2006 को 13 केंद्रों पर ली थी, लेकिन परीक्षा में विवाद होने के कारण इसे रद्द कर देना पड़ा था. बाद में आयोग ने अधियाचना ही रद्द कर दी. मामला हाइकोर्ट व राजभवन तक पहुंचा. इसके बाद सरकार व आयोग के बीच काफी पत्राचार व राज्य सरकार के निर्देश के बाद आयोग ने पुनर्परीक्षा लेने पर अपनी सहमति जतायी.

उस वक्त इस परीक्षा में लगभग आठ हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसके बाद आयोग ने 23 नवंबर 2019 को यह परीक्षा लेने का निर्णय लिया. इस बीच उम्मीदवारों ने आयोग से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा में शामिल होना मुश्किल हो रहा है. इसे देखते हुए आयोग ने परीक्षा स्थगित कर 29 दिसंबर 2019 की तिथि निर्धारित की थी. पुन: 29 दिसंबर को हेमंत सरकार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी.

8000 उम्मीदवारों के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र

मारवाड़ी प्लस टू स्कूल, बालकृष्णा प्लस टू स्कूल, महेंद्र प्रसाद महिला इंटर कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, डीएवी कपिलदेव स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विवेकानंद स्कूल केंद्र वन व टू, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड, राजकीय बालिका प्लस टू स्कूल, छोटानागपुर पब्लिक स्कूल बूटी, डीएवी हेहल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें