कांके : कृषि विभाग रांची सह परियोजना निदेशक आत्मा रांची की ओर से गुरुवार को कांके के कुम्हरिया में किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद संजय सेठ ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कई कार्य कर रही है, ताकि किसानों की आय दुगुनी हो. इसके लिए किसानों को बीज, खाद व कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान मेला में क्षेत्र के किसान अपने उत्पाद के साथ शामिल हुए. महिला किसान अनिता देवी को फूलगोभी, बसंत महतो को ओल, अन्नु उरांव को शिमला मिर्च व अरुण उरांव को सेम के उत्पादन में पुरस्कार दिया गया.
वहीं भूमि संरक्षण विभाग से लोकनाथ बेदिया, रामलाल बेदिया, कर्मा बेदिया समेत सात किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट दिया गया. क्षेत्र के 75 किसानों को कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सिन्हा, डॉ बीके झा, जिप सदस्य मुजिबुल अंसारी, कोकदोरो मुखिया रूमिला देवी, एतवा उरांव, भाजपा के सुरेश राम, जीतनाथ बेदिया, अजीत साहू, प्रदीप सरकार, नरेंद्र कुमार सिंह, जयपाल महतो, अब्दुल सत्तार, शुक्ला सरकार, नकुल महतो, बसंत महतो, गनसु महतो व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को संचालन रणधीर सिंह ने किया. आयोजन में राजनाथ महतो, मनसा उरांव समेत अन्य की अहम भूमिका रही.