लोहरदगा/रांची : भाकपा माोवादियों द्वारा जंगल में लगाये गये आइइडी ब्लास्ट के विस्फोट का सिलसिला जारी है. पिछले 13 दिनों में अब तक तीन ब्लास्ट हो चुके हैं. बुधवार को बगड़ू थाना क्षेत्र के केकरांग घाटी में झरना के पास बुधवार को लैंडमाइन विस्फोट हुआ. इसमें नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गये सीआरपीएफ 158 बटालियन का जवान अभिजीत उरांव का बायां पैर उड़ गया है.
Advertisement
लोहरदगा : सीआरपीएफ जवान का उड़ा पैर, एम्स रेफर
लोहरदगा/रांची : भाकपा माोवादियों द्वारा जंगल में लगाये गये आइइडी ब्लास्ट के विस्फोट का सिलसिला जारी है. पिछले 13 दिनों में अब तक तीन ब्लास्ट हो चुके हैं. बुधवार को बगड़ू थाना क्षेत्र के केकरांग घाटी में झरना के पास बुधवार को लैंडमाइन विस्फोट हुआ. इसमें नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गये सीआरपीएफ 158 बटालियन […]
घायल अभिजीत को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद हेलिकॉप्टर से रांची के मेडिका लाया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया. घायल जवान मूल रूप से रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के तुतुलो के निवासी है. इनके पिता और भाई रांची के मांडर में रहते हैं. जबकि पत्नी लोहरदगा में रहती हैं.
ब्लास्ट की तीन घटनाएं
13 दिसंबर को लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में आइइडी विस्फोट में ग्रामीण एतवा परहिया की मौत हो गयी थी. जबकि सूरज परहिया घायल हो गये थे. वहीं 23 दिसंबर को झरना के पास लकड़ी चुनने गयी एक लड़की की मौत आइइडी ब्लास्ट में हो गयी थी.
जवान का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त : डॉ शंभु
सदर अस्पताल के चिकित्सक शंभु चौधरी ने बताया कि घटना में जवान का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. खून काफी निकल जाने से जवान अभिजीत उरांव का पल्स रेट काफी कम हो गया था. लेकिन समय पर साथी जवान मो मेराजुद्दीन ने एक यूनिट खून दिया, जिससे उसकी स्थिति स्थिर हुई.
जगह-जगह लगाये गये हैं आइइडी बम : कमांडेंट
सीआरपीएफ कमांडेंट पीके संदवार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा आइइडी बम प्लांट जगह-जगह लगाये गये हैं. नक्सल विरोधी अभियान में जानेवाली टीम में बम स्कवायर्ड टीम व डॉग स्क्वायड की टीम साथ में होती है. लेकिन कभी-कभी पूरी सतर्कता बरतने के बावजूद इस तरह की घटना घट जाती है.
एयर एंबुलेंस से जवान को भेजा गया दिल्ली
सीआरपीएफ अाइजी संजय आनंद लाटकर ने बताया कि जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ द्वारा दिल्ली से एयर एंबुलेंस रांची मंगाया गया. रांची पुलिस के सहयोग से ग्रीन काॅरिडोर के जरिये मेडिका से करीब 15 मिनट में जवान को एयरपोर्ट लाया गया, जहां से उन्हें एम्स ले जाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement