Advertisement
रांची : रिपोर्ट नहीं भेजने पर रुकेगा वेतन
रांची : पारा शिक्षकों की उपस्थिति की सत्यापन रिपोर्ट जिलों से भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार शाम तक लगभग आधा दर्जन जिलों से रिपोर्ट भेजी गयी थी. बुधवार शाम तक सभी जिलों को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. उस वक्त तक रिपोर्ट नहीं भेजने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की […]
रांची : पारा शिक्षकों की उपस्थिति की सत्यापन रिपोर्ट जिलों से भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार शाम तक लगभग आधा दर्जन जिलों से रिपोर्ट भेजी गयी थी.
बुधवार शाम तक सभी जिलों को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. उस वक्त तक रिपोर्ट नहीं भेजने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी और उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी. क्योंकि अवकाश के बाद भी बुधवार को शिक्षा परियोजना की लेखा शाखा खुली रहेगी. मालूम हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पहले 30 नवंबर तक व फिर 18 दिसंबर तक पारा शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की रिपोर्ट देने को कहा गया था.
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट नहीं भेजे जाने के कारण लगभग आठ हजार पारा शिक्षकों को जुलाई, अगस्त व सितंबर का मानदेय नहीं मिला है. जिन पारा शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनायी थी, उनका मानदेय भुगतान रोका गया था. दूसरी ओर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा भी काफी दिनों से बकाया मानदेय भुगतान की मांग कर रहा है.
हेमंत सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल : इधर, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव में गठबंधन की जीत पर बधाई दी. प्रतिनिधिमंडल में ऋषिकेश पाठक, सिंटू सिंह सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement