रांची : झाविमो ने बिना शर्त हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बननेवाली सरकार को समर्थन दे दिया है. मंगलवार शाम हेमंत सोरेन झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलने पहुंचे और समर्थन मांगा. श्री मरांडी ने कहा : हेमंत सोरेन का दिल बड़ा है. उनके पास पर्याप्त आंकड़ा है, इसके बाद भी वह आये हैं. हेमंत सोरेन को बिना शर्त समर्थन रहेगा. वहीं हेमंत सोरेन ने कहा : हम अलग-अलग चुनाव जरूर लड़े, लेकिन हमार लक्ष्य एक ही था. इससे पूर्व कांग्रेस विधायकाें की बैठक में आलमगीर आलम को विधायक दल का नेता चुना गया.
वहीं, प्रदीप यादव झाविमो विधायक दल के नेता चुने गये हैं. इधर, राजद नेता और बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी रांची पहुंचे. श्री यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की.